रक्त ब्रह्मांड: मिर्जापुर के गुड्डू पंडित का सामंथा से होगा सामना, 6 पार्ट वाली सीरीज में अली फजल का नया चेहरा
Updated on
25-07-2024 04:52 PM
अली फजल ने हाल ही में अपनी पत्नी ऋचा चड्ढा के साथ एक बेटी का स्वागत किया है। उन्होंने अपनी पिछली सीरीज 'मिर्जापुर सीजन 3' में गुड्डु पंडित के रोल से फैंस का दिल जीता। अब ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, अली फजल को 'रक्त ब्रह्माण्ड' में सामंथा रुथ प्रभु के साथ लीड रोल मिला है। राज और डीके के डायरेक्शन में बनने वाली इस सीरीज पर बात करते हुए रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि डायरेक्टर्स की ये जोड़ी फिर साथ में आ रही है और इस 6 पार्ट वाली सीरीज को बनाएगी।