राजीव खंडेलवाल का PAK कलाकारों के बैन पर फूटा गुस्सा, बोले- अमन की बात पर हिंदू-मुस्लिम करने लगते हैं राजनेता
Updated on
29-07-2024 04:56 PM
साल 2016 से भारत में पाकिस्तान के कलाकारों के काम पर पर बैन लगा है और अब इस पर टीवी और फिल्मों के एक्टर राजीव खंडेलवाल ने आपत्ति जताई है। उनका मानना है कि पड़ोसी मुल्क के कलाकारों को इंडिया में काम करने से रोकना सिर्फ एक राजनीति है और राजनेताओं को ऐसा करने का कोई हक नहीं है! उन्होंने ये भी कहा कि जहां पर अमन बनता भी है तो वहां भी पार्टियों के लोग आकर हिंदू-मुस्लिम एंगल देकर नफरत फैलाने का काम करते हैं।