छठ और भाई दूज पर रेलवे का खास प्लान, 7500 स्पेशल ट्रेनों से यात्रियों को घर पहुंचाने की तैयारी, देखें पूरी लिस्ट
Updated on
03-11-2024 01:15 PM
नई दिल्ली: त्योहारों के सीजन में लोगों को गंतव्य तक पहुंचाने के लिए रेलवे ने कमर पूरी तरह कस ली है। यात्री दिवाली, भाई दूज, छठ पूजा आदि फेस्टिवल पर अपने घर आसानी से आ-जा सकें, इसके लिए इस बार करीब 7500 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। जबकि पिछले साल 4500 स्पेशल ट्रेन चलाई गई थीं।
आज 188 स्पेशल ट्रेन
रेलवे की ओर से 2 नवंबर को 168 से ज्यादा स्पेशल ट्रेन चलाई गईं। आज यानी 3 नवंबर को 188 स्पेशल ट्रेन चलाई जा रही हैं। आज जिन स्पेशल ट्रेनों की चलाया जा रहा है, उनमें कुछ महत्वपूर्ण ट्रेन इस प्रकार हैं:09457 अहमदाबाद दानापुर एक्सप्रेस05116 उधना छपरा एक्सप्रेस09041 उधना छपरा एक्सप्रेस05018 उधना मऊ एक्सप्रेस09493 अहमदाबाद पटना एक्सप्रेस06235 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस03242 बेंगलुरु दानापुर एक्सप्रेस03310 जम्मू तवी धनबाद एक्सप्रेस04624 श्री माता वैष्णो देवी कटरा वाराणसी एक्सप्रेस03123 कोलकाता चितपुर पटना एक्सप्रेस02023 हावड़ा पटना एक्सप्रेस03417 मालदा टाउन उधना एक्सप्रेस03503 आसनसोल पटना एक्सप्रेस05051 कोलकाता चितपुर गोरखपुर एक्सप्रेस05635 श्रीगंगानगर गुवाहाटी एक्सप्रेस09619 मदार जंक्शन रांची एक्सप्रेस09803 कोटा दानापुर एक्सप्रेस05538 दौराई दरभंगा एक्सप्रेस03226 सिकंदराबाद दानापुर एक्सप्रेस