दिल्ली के डिप्टी CM मनीष
सिसोदिया के घर शुक्रवार सुबह CBI टीम जांच के लिए पहुंची है। नई एक्साइज
पॉलिसी की जांच के सिलसिले में सिसोदिया के सरकारी आवास (ए विंग दिल्ली
सचिवालय) में 3 घंटे से जांच चल रही है। इस दौरान उनका और परिवार के बाकी
सदस्यों का फोन जब्त कर लिया गया है।
CBI टीम के छापों से जुड़ा अपडेट्स
- एक्साइज
के डिप्टी कमिश्नर रहे आनंद तिवारी, तत्कालीन आबकारी आयुक्त अरवा गोपी
कृष्ण, कुलजीत सिंह, सुभाष रंजन के घर पर भी CBI की टीम ने छापा मारा है।
- डिप्टी CM मनीष सिसोदिया के घर CBI की टीम पहुंचने के बाद आम आदमी पार्टी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रही है।
- शराब नीति घोटाले के आरोप को लेकर CBI ने FIR दर्ज की, सूत्रों के मुताबिक इसमें सिसोदिया के अलावा 4 और लोगों के नाम हैं।
- अनुराग
ठाकुर ने कहा कि CM केजरीवाल की आप सरकार बेनकाब हो गई है। भ्रष्ट व्यक्ति
खुद को बेकसूर साबित करने की कितनी भी कोशिश करे, वह भ्रष्ट ही रहेगा।
दिल्ली में शराब की दुकानों में बड़ा भ्रष्टाचार हुआ है।