भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने डर्बी में खेले गए दूसरे टी20आई मैच में
मेजबान इंग्लैंड को आठ विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम ने
तीन मैचों की टी20 इंटरनेशनल सीरीज में 1-1 की बराबरी हासिल कर ली।
इंग्लैंड ने मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट पर 142 रन का
स्कोर बनाया, जिसे भारतीय टीम ने 16.4 ओवर में दो विकेट खोकर हासिल कर
लिया। इंग्लैंड की टीम को इस स्कोर पर रोकने में राधा यादव (Radha Yadav)
के उस शानदार कैच का भी अहम योगदान रहा, जोकि उन्होंने डाइव लगाकर पकड़ा।