पीवी सिंधु का बढ़ाया हौसला, लहराया तिरंगा... राम चरण और पूरी फैमिली ने देखा पेरिस ओलंपिक विलेज का एक-एक कोना
Updated on
29-07-2024 04:54 PM
साउथ की स्टार फैमिली चिरंजीवी, उनकी वाइफ सुरेखा, बेटा राम चरण, बहू उपासना कामिनेनी और पोती क्लिन कारा हाल ही में पेरिस ओलंपिक 2024 के उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे। वे अभी भी पेरिस में हैं। उन्होंने हैदराबाद की रहने वाली और भारत की टॉप बैडमिंटन प्लेयर पीवी सिंधु को मैच के दौरान खूब सपोर्ट किया और ये देख पीवी सिंधु की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। उन्होंने पूरे परिवार को वेन्यु पर जिम से लेकर खाने के एरिया तक, एक-एक कोना दिखाया। उपासना ने सोशल मीडिया पर ढेर सारे फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं, जो वायरल हो रहे हैं।