पोर्न की लत से नाबालिग बना रेपिस्ट और कातिल:8 साल की बच्ची से रेप फिर गला घोंटकर की थी हत्या

Updated on 16-12-2022 06:30 PM

रायपुर में लापता हुई 8 साल की बच्ची से दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई। इस वारदात को उसके 14 साल के पड़ोसी लड़के ने ही अंजाम दिया। इलाके लोग एक सप्ताह से बच्ची के मिलने की दुआएं कर रहे थे। मिली तो उसकी लाश।

जब पुलिस की टीम ने नाबालिग को बच्ची के पड़ोस से ही पकड़ा तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा। 8 साल की मासूम के साथ जो हुआ वो लोग नजरअंदाज नहीं कर सके, भीड़ का गुस्सा हावी हो गया। जब पुलिस नाबालिग को साथ लेकर जाने लगी तो पूरे मोहल्ले की औरतों, युवकों ने पुलिस की गाड़ियों को घेर लिया।

मोहल्ले की हर महिला के भीतर मौजूद मां बच्ची के रेप के बाद हत्या के दर्द को महसूस कर रही थी। किसी का गला भर आया तो किसी के हाथ गुस्से से उठ गए। पुलिस की टीम नाबालिग को कार में बैठा रही थी, कि एक युवक ने नाबालिग को तमाचा जड़ दिया, फिर दूसरे युवक ने भी नाबालिग को मारा। पूरी भीड़ मारो-मारो का शोर मचाने लगी। पुलिस गाड़ी की सायरन भीड़ के गुस्से की आवाज में दब गई। गुस्साई औरतें और लोग नाबालिग तक अपना हाथ पहुंचाकर उसे पीटना चाह रहे थे। लोग कहते रहे इसे हमारे हवाले कर दो हिसाब हो जाएगा, भीड़ नाबालिग आरोपी की जानलेकर गुस्सा शांत करने के मूड में थी।लड़कों ने पुलिस कार के सामने गिरा दी बाइक्स
मोहल्ले के लड़कों ने शोर मचाते हुए नाबालिग को थाने ले जाने का विरोध किया। सभी कहने लगे कि इसे हमारे हवाले करो। कुछ लड़कों ने पुलिस की गाड़ी के सामने बाइक, स्कूटर गिरा दिए ताकि गाड़ी आगे न जा सके। बड़ी मुश्किल से पुलिस नाबालिग को साथ लेकर गाड़ी तक पहुंची। महिलाएं गाड़ी के शीशे को पीटने लगी। पुलिस को भीड़ आगे जाने नहीं दे रही थी। इसके बाद पुलिस जवानों ने भीड़ को खदेड़कर हटाया और नाबालिग को कानूनी कार्रवाई के लिए साथ ले गए। मगर बस्ती के लोगों में अब भी गुस्सा बाकी है।

पोर्न वीडियोज देखता था नाबालिग
बच्ची की हत्या करने वाले 14 साल के लड़के ने अपना जुर्म पुलिस के सामने कबूला है। उसने कहा कि हां, मैंने ही उसे मारा है। पुलिस को इसने पूछताछ में बताया कि मैं उसके साथ संबंध बनाना चाहता था, वो इनकार कर रही थी। इसलिए मैंने उसे मारा। पहले उसके साथ जबरदस्ती गलत हरकत की फिर सुनसान जगह देखकर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी। नाबालिग ने ये भी बताया कि वो अपने कुछ परिजनों और दोस्तों के मोबाइल पर पोर्न वीडियोज देखा करता था। इस वजह से ही ये बातें उसके दिमाग में आईं।

सब्जी और फल तोड़ने के बहाने साथ ले गया था
नाबालिग ने पुलिस को बताया कि वो बच्ची को सब्जी और फल तोड़ने के बहाने साथ लेकर गया था। चूंकि नाबालिग बच्ची के पड़ोस में ही रहता था, बच्ची उसे जानती थी। नाबालिग एक पॉलिथिन लेकर आया और कहा- पास में कुछ अच्छे फल लगे हैं तोड़कर खाएंगे। दोनों बस्ती से बाहर सुनसान जगह पर गए जहां कांड हुआ। नाबालिग अपने परिवार के साथ 5 महीने पहले ही बच्ची के पड़ोस में रहने आया था।

CCTV कैमरे से मिला क्लू
पुलिस को इस केस में कोई क्लू नहीं मिल रहा था। मामला तब और संगीन हो गया जब मंगलवार की रात बच्ची का शव बरामद हुआ। जिस मामले में पुलिस लापता बच्ची को तलाश रही थी, अब उनके सामने उसकी लाश थी। पुलिस को पिता पर शक हुआ उसे भी हिरासत में लिया। दूसरी तरफ टीम 100 से अधिक CCTV फुटेज देख चुकी थी। एक कैमरे में दोपहर के वक्त बच्ची नाबालिग के साथ जाते दिखी, इसी आधार पर पुलिस ने नाबालिग से पूछताछ की और मामला उजागर हुआ।

पिता भी नाबालिग से रेप मामले में जा चुका है जेल
पुलिस ने जांच में पाया कि नाबालिग अपने पिता के साथ सब्जी बेचने का काम करता था। इसका पिता भी नाबालिग से रेप मामले में जेल जा चुका है। पिछले महीने ही पिता जेल से छूटकर आया था। पता चला है कि नाबालिग इलाके के कुछ बदमाश युवकों की संगत में था। गुटखा खाया करता था। पुलिस ने अपनी जांच में पाया है कि बच्ची पर इसकी कुछ दिनों से बुरी नजर थी।
टाइमिंग ने बिगाड़ा केस
बच्ची की मां ने इस मामले में कहा था कि बच्ची शाम को साढ़े 5-6 बजे के आस-पास लापता हुई। जबकि वो दोपहर के ढाई बजे के आस-पास से ही घर से दूर जा चुकी थी। टाइमिंग के इस मामले ने ये केस ऐसा बिगाड़ा कि किसी को संभलने का वक्त नहीं मिला और बच्ची की मौत के बाद उसकी लाश मिली। पुलिस शाम के वक्त के बाद के एंगल से जांच कर रही थी। मगर बाद में और पहले के टाइमिंग पर भी जांच को फोकस किया गया।7 दिसंबर को गायब हुई थी बच्ची, मां ने कहा था किडनैप हुई
7 दिसंबर को इस मामले में पुलिस ने FIR दर्ज की थी। बच्ची की मां ने कहा था कि शाम के वक्त 8 साल की बेटी घर के सामने से लापता हुई। एक सफेद कार वाले पर मां ने शक जाहिर करते हुए कहा था कि बच्ची को वो कार वाला ही अपने साथ किडनैप करके ले गया। जबकि बच्ची को साथ ले जाने वाला, उसका रेप करने वाला और उसका हत्यारा पड़ोस में रहने वाला सिर्फ 14 साल का लड़का था।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.