*जिला बडवानी की पुलिस टीम द्वारा सबसे बडी संयुक्त कार्यवाही , 51 अवैध हथियार की खैप व हथियार बनाने की सामग्री सहित आरोपी गिरफतार*
*गिरफतार आरोपी का नाम-* 1 बलजीत सिंग पिता ख्यालसिंग सिकलीगर उम्र 23 वर्ष निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला जिला बडवानी 2- राजेन्द्र सिंह पिता प्रितमसिंह बरनाला उम्र 24 वर्ष निवासी उमीं थाना वरला जिला बडवानी 3- परबतसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उमर्टी थाना वरला जिला बडवानी
*जप्त सुदा मश्रुका* 13 नग देशी पिस्टल , 28 नग देशी कटटे , 09 नग अर्धनिर्मित पिस्टल , 01 नग अर्धनिर्मित देशी कटटा कुल 51 नग हथियार एवं हथियार बनाने की सामग्री कुल मश्रुका 10 लाख 44 हजार रूपये
*आरोपीगणो के पूर्व आपराधिक रिकार्ड-* 1 - आरोपी बलजीत सिंग पिता ख्यालसिंग के विरूद्ध थाना सेंधवा ग्रामीण पर अप0 क्र0 690/2021 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध होकर 2500 रूपये का ईनाम की उदघोषित है तथा आरोपी पंजाब कपुरथला के अप 0 क्र 0 81/2021 धारा 25,54 / 59 आर्म्स एक्ट मे फरार है ।
2- राजेन्द्र पिता प्रितम के विरूद्ध स्पेशल सेल दिल्ली में अप ० क्र 0 225/21 धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है ।
3- परबतसिंग पिता धरमसिंह बरनाला के विरूद्ध थाना सिरपुर महाराष्ट्र मे अप ० क्र ० 109/2022 धारा 3,35 आर्म्स एक्ट में अपराध पंजीबद्ध है ।
*विवरण*-- जिला बडवानी में अवैध हथियार बनाने व अवैध तस्करी की सूचनायें लगातार मिलने से जिलें के थाना प्रभारियों को इनके विरूद्ध समुचित वैधानिक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया थाl इसी तारतम्य में पुलिस महानिरीक्षक महोदय इन्दौर जोन इन्दौर, श्री राकेश कुमार गुप्ता व पुलिस उप महानिरीक्षक, निमाड़ रेंज, श्री तिलक सिंह के निर्देशन व पुलिस अधीक्षक बड़वानी श्री दीपक कुमार शुक्ला के मार्गदर्शन तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जिला बडवानी के नेतृत्व में दिनांक 07.09.2022 को जिला बडवानी की गठित संयुक्त पुलिस टीम द्वारा वरला थाना क्षेत्र व सेंधवा ग्रामीण थाना क्षेत्र में विशेष संयुक्त कार्यवाही करते हुये 51 अवैध हथियार व हथियार बनाने के उपकरण सहित 03 आरोपी सिकलीगरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है । थाना सेंधवा ग्रामीण पर आरोपी बलजीतसिंग पिता ख्यालसिंग सिकलीगर के विरूद्ध अप0 क्र0 685/2022 धारा 25 ( 1 ) ( क ) , (1-ख) ( क ) , (1- ख ) ( ग ) आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया , इसी प्रकार आरोपी राजेन्द्र सिंह पिता प्रितमसिंह बरनाला उम्र 24 वर्ष निवासी उमर्टी थाना वरला तथा आरोपी परबतसिंग पिता धरमसिंग सिकलीगर उम्र 26 वर्ष निवासी ग्राम उमटी थाना वरला के विरूद्ध पुलिस थाना वरला पर अप क्र0 221/2022 धारा 3, 5, 25 ( 1 ) ( क ), (1- ख ) ( क ) आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया । अवैध हथियार के सौदागरो के विरूद्ध इस प्रकार की प्रभावी कार्यवाही जिला पुलिस बडवानी द्वारा जारी रहेगी । *विशेष भुमिका* - कुन्दनसिंह मण्डलोई डीएसपी अजाक , रोहित अलावा एसडीओपी राजपुर , निरीक्षक विकास कपीस सेंधवा ग्रामीण, निरीक्षक भवानीराम वर्मा पलसुद , निरीक्षक विनोद बघेल नागलवाडी , निरीक्षक अनोकसिंह सिंध्या सेंधवा ग्रामीण , निरीक्षक यशवंत बडोले राजपुर , निरीक्षक नाथुसिंह रणधा अजाक , उप निरीक्षक नेपालसिंह चौहान वरला तथा थाना सेंधवा ग्रामीण , सेंधवा शहर , थाना पलसुद , थाना नागलवाडी के टीम में लगे अधिकारी / कर्मचारीयों का सरहानीय योगदान रहा है । टीम को पुलिस अधीक्षक, श्री दीपक कुमार शुक्ला द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा l