'फिर आई हसीन दिलरुबा' ट्रेलर: इश्क, फरेब और पागलपन की कहानी लाएगी क्या तबाही? जिमी शेरगिल के आने से नया मोड़!
Updated on
25-07-2024 04:55 PM
तापसी पन्नू की फिल्म 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। गुरुवार को, नेटफ्लिक्स इंडिया ने फिल्म का दो मिनट लंबा ट्रेलर जारी किया, जो 2021 में रिलीज हुई 'हसीन दिलरुबा' का सीक्वल है। सीक्वल वहीं से शुरू होता है जहां आखिरी कहानी खत्म हुई थी और हम फिर से रानी (तापसी पन्नू) से मिलते हैं। वह अभी भी अपने पति रिशु (विक्रांत मैसी) के साथ रहती है, लेकिन उसके पिछले कर्मों के परिणाम जल्द ही सामने आते हैं, जैसा कि सनी कौशल के रोल में नई एंट्री को लेकर दिखाया गया है।