'फिर आई हसीन दिलरुबा' ट्रेलर रिव्यू: इसे तो थिएटर में रिलीज करो... विक्रांत-तापसी की एक्टिंग के कायल हुए फैंस
Updated on
25-07-2024 04:53 PM
हसीन दिलरुबा... जिसने पिछली बार पहले तो अपने पति को धोखा दिया और फिर उसे बचाने के लिए ऐसी कहानी रची कि पुलिस भी उसे पकड़ने में नाकाम साबित हुई। लेकिन पुलिस ने अभी हार नहीं मानी है और इस बार तो ये कमान जिमी शेरगिल ने संभाली है, जो उस धोखेबाज आशिक के अंकल है, जिसका हसीन दिलरुबा और उसके पति ने काम तमाम कर दिया था। 'फिर आई हसीन दिलरुबा' का जबरदस्त ट्रेलर रिलीज हो गया है और मेकर्स ने वादा किया है कि इस बार की कहानी तो और भी ज्यादा सस्पेंस और ट्विस्ट से भरी होगी। तापसी पन्नू और विक्की कौशल अपने किरदारों को दोहरा रहे हैं, लेकिन हर्षवर्धन राणे की जगह इस बार विक्की कौशल के भाई सनी कौशल ने उनकी जगह ली है। आइये आपको बताते हैं कि ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म के लिए बेकरार हैं या फिर निराशा हाथ लगी है!