बाढ़ और महंगाई से तबाह पाकिस्तान के नागरिकों पर अब महंगे पेट्रोल की
मार पड़ी है। शहबाज शरीफ की सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को एक और झटका
देते हुए बुधवार को पेट्रोल की कीमत में 1.45 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी
की। इसके साथ नई संशोधित पेट्रोल दरें पड़ोसी देश में 235.98 रुपये प्रति
लीटर से बढ़कर 237.43 रुपये प्रति लीटर हो गई है। हलांकि डीजल की कीमत 4.26
रुपये प्रति लीटर कम कर दिया गया है।
भारत से फिर भी सस्ता है पेट्रोल
पेट्रोल के रेट में इस बढ़ोतरी के बावजूद यहां तेल भारत से सस्ता
है। भारती रुपये में पाकिस्ता में पेट्रोल की कीमत केवल 78.87 रुपये
पड़ेगी, जो पोर्टब्लेयर में सबसे सस्ता (भारत में) मिल रहे पेट्रोल के रेट
से करीब 5.23 रुपये सस्ता है।बता दें पोर्ट ब्लेयर में 84.10 रुपये है और
डीजल ₹79.74 लीटर है।
पाकिस्तान में पेट्रोलियम उत्पादों के नए रेट
पेट्रोल: 237.43 रुपये/लीटर
डीजल: 247.43 रुपये/लीटर
मिट्टी का तेल: 202.02 रुपये/लीटर
हल्का डीजल तेल: 197.28 रुपये/लीटर
पाकिस्तानी सरकार ने कहा कि पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतों में वृद्धि
वैश्विक स्तर पर तेल की कीमतों में उतार-चढ़ाव और विनिमय दर में बदलाव के
कारण है। बता दें पाकिस्तान एक भीषण बाढ़ की स्थिति से जूझ रहा है। इसमें
लगभग 1,500 लोग मारे गए हैं और लगभग 3 करोड़ से अधिक लोग प्रभावित हुए हैं।
राजनीतिक अस्थिरता, बिगड़ते कारोबारी माहौल और अर्थव्यवस्था के कुप्रबंधन ने देश को आर्थिक जोखिमों के साथ-साथ राजनीतिक अनिश्चितता को उजागर करने वाले पारंपरिक भागीदारों से पाकिस्तान को आर्थिक संकट में धकेल दिया है। पड़ोस में हाल ही में आई बाढ़ और भारी मानसून ने आर्थिक संकट से जल्दी उबरने की उम्मीद को कम कर दिया है।