खेसारी पर काजल राघवानी के आरोप
वहीं हाल ही में काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव के खिलाफ कई हैरान करने वाले आरोप लगा चुकी हैं। बता दें कि काजल और खेसारी करीब 5 साल तक रिलेशनशिप में रहे थे और अब दोनों अलग हो चुके हैं। काजल राघवानी ने कहा था, 'मैं मिडिल क्लास फैमिली से आती हूं। उन्होंने (खेसारी) ये बात जगजाहिर की है कि हम रिलेशन में थे। मैंने 5 साल उनके साथ बिताया। मैंने लोगों के सामने कभी ये नहीं दिखाया और परिवार के चलते मैंने बढ़ावा नहीं दिया। उन्होंने पब्लिक में मुझे बदनाम किया है। मैं चुप रही और मेरी मां ने कहा था कि जाने दो, तुम मेहनत करो, तुम्हें लोग जानते हैं। खेसारी लाल यादव ने मुझसे कहा था कि मैं बहुत जल्द पत्नी से अलग हो जाऊंगा। हम 2 साल में शादी कर लेंगे। जब 2 साल हुए और मैंने शादी के लिए कहा तो उन्होंने कहा था कि बाबू अभी तो करियर स्टार्ट हुआ है, अगर हम लोग शादी कर लेते हैं तो तुम देख रही हो न कलाकार लोगों का करियर डाउन हो जाता है। ऐसे करते-करते पांच साल बीत चुके थे।'