हथकड़ी में 12 घंटे तक बंधे लव कटारिया को लेकर भड़के लोग, बिग बॉस के घर में सांप देखकर सोशल मीडिया पर हड़कंप
Updated on
09-07-2024 02:21 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' में लवकेश यानी लव कटारिया ने अब तक बाहरवाला बनकर खूब मौज काटी है। 'बिग बॉस' ने बात-बात पर उन्हें बाहरवाले होने का खूब फायदा दिया और अपने लिए इस स्पेशल ट्रीटमेंट को लव ने राजा बनकर इंजॉय भी किया। लेकिन अब उनका सच घरवालों के सामने आ चुका है और इसी के साथ उन्हें 'बिग बॉस' ने कड़ी सजा भी दी है। सजा के तौर पर लव का एक हाथ पूरे 12 घंटे के लिए बेड़ियों में बंधा दिख रहा है।लव के कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर सामने आए हैं जिनमें वह हाथ बंधे होने की वजह से छटपट करते दिख रहे हैं। इस वीडियो में लव काफी तकलीफ में दिख रहे हैं और उनके चेहरे से साफ दिख रहा है कि वह कितने बेचैन हैं। इतना ही नहीं, इस वीडियो में एक ऐसा खौफनाक मंजर कैद हुआ है जिसे देखकर रूह कांप जाए।