गोबर बेचने वालों को 4.62 करोड़ का भुगतान:इसमें 2.88 करोड़ रुपए गोठानों ने खुद की कमाई से दिए

Updated on 09-12-2022 07:17 PM

छत्तीसगढ़ में गोधन न्याय योजना के तहत बने गोठानों की सरकार पर निर्भरता खत्म होने लगी है। सरकार ने गुरुवार को गोबर बेचने वालों को चार करोड़ 62 लाख रुपए का भुगतान किया। इसमें से दो करोड़ 88 लाख रुपए का भुगतान गोठानों ने खुद की कमाई से किया है। शेष एक करोड़ 74 लाख रुपए कृषि विभाग की ओर से दिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गोधन न्याय योजना की बड़ी सफलता कहा है।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने गुरुवार को अपने निवास कार्यालय में आयोजित एक वर्चुअल आयोजन में गोधन न्याय योजना से जुड़े लोगों का भुगतान किया। गोबर विक्रेताओं, स्व-सहायता समूहों और गोठान समितियों को सात करोड़ 83 लाख रुपए दिए गए। गोबर विक्रेताओं के बैंक खाते 4 करोड़ 62 लाख रुपए डाले गए। गोठान समितियों को एक करोड़ 28 लाख रुपए तथा महिला समूहों के खाते में एक करोड़ 93 लाख रुपए का लाभांश दिया गया। यह भुगतान 16 से 30 नवम्बर के बीच के एक पखवाड़े का था। इस मौके पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा, कहा, प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों में आधे से अधिक गोठान स्वयं के संसाधनों से गोबर की खरीदी कर रहे हैं।

राज्य सरकार को इन गोठानों को गोबर खरीदने के लिए पैसा देने की आवश्यकता नहीं पड़ती है। गोबर विक्रेताओं को भुगतान की गई चार करोड़ 62 लाख रुपए में से चार हजार 270 स्वावलंबी गोठानों का दो करोड़ 88 लाख रुपया भी शामिल है। स्वावलंबी गोठानों ने अब तक अपने संसाधनों से 29 करोड़ 61 लाख रुपए से अधिक का गोबर खरीदा है। गोधन न्याय मिशन के प्रबंध संचालक डॉ. अय्याज तम्बोली ने बताया कि गोबर खरीदी के एवज में अब तक 188 करोड़ 45 लाख रुपए का भुगतान हो चुका है। गोठान समितियों और महिला स्व सहायता समूहों को लाभांश की राशि के रूप में 170 करोड़ पांच लाख रुपए की राशि का भुगतान किया जा चुका है। इस बीच गोठानों में 19 लाख 82 हजार क्विंटल वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन हुआ है। इसमें से 16 लाख 24 हजार क्विंटल बेचा जा चुका है।

गोठानों में बेलर मशीन दिलाने का निर्देश

मुख्यमंत्री ने कहा, गोठानों के लिए अब किसान खुद की पैरा दान कर रहे हैं। जब गोठानों में पशुओं के लिए चारा और पानी की व्यवस्था होगी, तो पशु खेती और सड़कों के बजाय वहीं रहेंगे। उन्होंने प्रदेश के अधिक से अधिक गोठानों में पैरा के बंडल बनाने के लिए बेलर मशीन उपलब्ध कराने के प्रयास करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि रूरल इंडस्ट्रियल पार्क में ऐसे उत्पाद प्राथमिकता के आधार पर तैयार किए जाएं, जिनकी सरकार को जरूरत है या जिनकी मार्केट में अच्छी मांग है।

गोठानों में अब उत्पादन पर जोर

मुख्यमंत्री ने कहा, राजिम विधानसभा क्षेत्र में भेंट-मुलाकात के दौरान एक महिला ने उन्हें बताया कि वर्मी कम्पोस्ट के लिए उपयोग में आने वाली बोरियों में प्रिंटिंग का काम कर उसने चार लाख रुपए कमाए हैं। यह अच्छा संकेत है। अच्छे उत्पादों को तैयार करने के लिए युवाओं और महिलाओं को प्रशिक्षण दिया जाए। इस रूरल इंडस्ट्रियल पार्क के जरिए आने वाले समय में छत्तीसगढ़ के ग्रामीण अंचलों में एक मजबूत अर्थव्यवस्था खड़ी होगी, जो देश और दुनिया के लिए उदाहरण होगी।

प्रदेश में 9,619 गोठानों में चल रहा काम

कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने बताया, प्रदेश में अब 11 हजार 252 गोठानों को स्वीकृति दी गई है। जिनमें से 9 हजार 619 गोठान बन गए हैं। इनमें से 8 हजार 440 गोठान ग्रामीण क्षेत्रो में बने हैं। इन गौठानों में से चार हजार 270 गोठान स्वावलंबी हो गए हैं। गोबर खरीदी, वर्मी कम्पोस्ट के उत्पादन और वितरण का काम विभिन्न विभागों के समन्वय से किया जा रहा है। आने वाले समय में वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन छत्तीसगढ़ में एक बड़ा अभियान बनेगा।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.