'इश्क विश्क' के सेट पर दुश्मन थे पायल और अलीशा! शेनाज ट्रेजरी ने 21 साल बाद अमृता राव के 'नखरे' का किया खुलासा
Updated on
19-06-2024 01:54 PM
शाहिद कपूर, अमृता राव और शेनाज ट्रेजरी की 21 पहले रिलीज फिल्म 'इश्क विश्क' को आजतक कोई भुला नहीं पाया है। ये शाहिद (राजीव माथुर) और शेनाज (अलीशा सहाय) की पहली फिल्म थी, जबकि अमृता (पायल) एक साल पहले ही 'अब के बरस' से एक्टिंग की दुनिया में कदम रख चुकी थीं। उस साल की हिट रही इस फिल्म की कहानी, एक्टिंग, गाने और डायलॉग्स खूब फेमस हुए थे। लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेट पर अमृता राव और शेनाज ट्रेजरी की आपस में बनती नहीं थी! दोनों के बीच 36 का आंकड़ा था। इसके बावजूद शेनाज को एक सीन के दौरान अमृता के साथ काफी मजा आया था। आइए जानते हैं कि एक्ट्रेस ने अपनी पुरानी यादों के पिटारे से और क्या-क्या बाहर निकाला है।