पंकज त्रिपाठी की पहली सैलरी से कई हजार गुना ज्यादा है 'मिर्जापुर सीजन 3' की फीस, गिनती ही करते रह जाएंगे आप
Updated on
09-07-2024 02:27 PM
पंकज त्रिपाठी इस वक्त 'मिर्जापुर सीजन 3' में अपने कालीन भैया के रोल को लेकर खूब चर्चा में हैं। हालांकि, इस सीजन में कालीन भैया का किरदार जरा कम एक्टिव दिखा है ताकि सीजन 4 में अपनी गद्दी वापस पाने के लिए जोरदार तैयारी के साथ लौट सकें। आज हम यहां बात कर रहे हैं एक्टर की फीस की और ये भी जानेंगे कि ये फीस इंडस्ट्री में उनकी पहली फीस से कितनी ज्यादा है।'मिर्जापुर' में अपने जानदार परफॉर्मेंस से पंकज त्रिपाठी ने सबका दिल जीत लिया है और उनके कई डायलॉग्स भी खूब वायरल हुए हैं। इनमें से एक अहम डायलॉग ये भी है, 'इम्पॉर्टेंट ये नहीं कि *** है, इम्पॉर्टेंट ये है कि हमारा बेटा है।' एक्टर और उनके ऑनस्क्रीन बेटे 'मुन्ना भैया' यानी दिव्येंदु शर्मा के बीच की केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया।