जैश-ए-मोहम्मद में शामिल होने वाले पाकिस्तानी-अमेरिकी को 20 साल तक 'निगरानी' में रखने का आदेश

Updated on 16-08-2024 04:55 PM
न्यूयॉर्क: एक पाकिस्तानी-अमेरिकी को अमेरिका की संघीय अदालत ने 20 साल की सजा सुनाई, लेकिन उसे निगरानी में रखने का आदेश देकर छोड़ दिया, अब उसे जेल में रहने से छूट मिल गई है। वह कश्मीर या अफगानिस्तान में लड़ने के लिए जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गया था। संघीय न्यायाधीश लियोनी ब्रिंकमा ने बुधवार को 39 साल के उमर फारूक चौधरी के मुकदमे में फैसला सुनाया, जो 2009 में 'जिहाद' में शामिल होने के लिए पाकिस्तान गया था।

यूएस फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन के आतंकवाद निरोधी विशेष एजेंट ब्रूस श्विंड्ट ने एक अदालती फाइलिंग में कहा कि चौधरी के साथी वकार हुसैन खान के अनुसार उसको भर्ती करने वाला उसे कश्मीर या अफगानिस्तान ले जाने वाला था। चौधरी ने अदालत में माना कि वह जैश-ए-मोहम्मद आतंकवादी समूह की मदद करने और अफगानिस्तान में लड़ने के लिए पाकिस्तान गया था। उसने अमेरिकी सैन्य बल को मारने की साजिश रचने के आरोप को भी स्वीकार किया। अदालत के दस्तावेजों के अनुसार, पाकिस्तान पहुंचने के बाद, उसे एक पाकिस्तानी परमाणु ऊर्जा संयंत्र और वायु सेना के ठिकानों पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था।

'इस्लाम की खातिर पाकिस्तान आए'


चौधरी के वकील गेरेमी कामेंस के अनुसार, सैन्य सुविधाओं पर हमला करने की साजिश रचने के आरोप में पाकिस्तानी अदालत द्वारा दोषी पाए जाने के बाद, उसे फैसलाबाद सेंट्रल जेल में कैद कर लिया गया, जहां उसने चार साल से अधिक समय बिताया। वकील गेरेमी कामेंस ने अदालत में तर्क दिया कि भारत विरोधी आतंकवादियों का समर्थन करने के लिए चौधरी को पाकिस्तान में गिरफ्तार किया गया था। अमेरिका हमेशा से इसके लिए इस्लामाबाद की आलोचना करता रहा है। एफबीआई के विशेष एजेंट श्विंड्ट ने कहा कि भर्ती करने वाले, जिसकी पहचान नहीं की गई, ने अहमद अमीर मिन्नी के माध्यम से चौधरी से संपर्क किया था, जिसे पांच में से एक ने समूह के नेता के रूप में पहचाना था।उसके अनुसार भर्ती करने वाले ने यूट्यूब और ईमेल के माध्यम से संवाद किया, और उसे पाकिस्तान पहुंचने के निर्देश दिए। चौधरी और उसके चार साथी सिंध प्रांत के हैदराबाद में एक मस्जिद में गए, जिसके बारे में उनका मानना था कि वह जैश-ए-मोहम्मद से जुड़ी है, जहां 'अमीर' ने उन्हें लाहौर में एक मुजाहिदीन शिविर में जाने का निर्देश दिया। एफबीआई के विशेष एजेंट श्विंड्ट ने कहा कि शिविर को जमात-उद-दावा से जुड़ा माना जाता था। श्विंड्ट के अनुसार, उसे सरदोगा में पाकिस्तानी अधिकारियों ने गिरफ्तार कर लिया था। उन्होंने कहा कि चौधरी ने एफबीआई की पूछताछ में कहा, 'हम मुसलमानों के साथ काम करने के लिए इस्लाम की खातिर (पाकिस्तान) आए हैं।'

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.