पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेट आकिब जावेद ने हाल ही में बाबर आजम के स्ट्राइक रेट पर सवाल उठाए थे। अब आकिब को जवाब देते हुए पाकिस्तानी कप्तान ने कहा है कि आप चर्चा करें लेकिन पर्सनल अटैक नहीं होने चाहिए। पाकिस्तान को इंग्लैंड के खिलाफ आज यानि 20 सितंबर से 7 मैच की टी20 सीरीज खेलनी है। बाबर आजम ने यह जवाब मैच से एक दिन पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में दिया।
बता दें, हाल ही में आकिब जावेद ने बाबर आजम की बतौर सलामी बल्लेबाज बैटिंग अप्रोच पर सवाल उठाए थे। जावेद पीएसएल में लाहौर कलंदर्स के कोच हैं। उन्होंने कहा था 'जब हम कराची किंग्स के खिलाफ खेलते हैं और हमारे पास कुल 180 या अधिक रन तो होते हैं, हमने कभी भी बाबर आजम को आउट करने के लिए कठिन प्रयास नहीं करते थे। क्योंकि वह अपनी गति से खेलता है जिससे जरूरी रेट बढ़ता रहता है।”
जब इंग्लैंड के खिलाफ मैच से पहले एक पत्रकार ने आकिब के इस बयान पर बाबर आजम की राय पूछी तो पाक कप्तान ने कहा 'उनको लगता होगा कि आउट ना करे, अच्छी बात है ये। देखें हर एक का अपना प्वाइंट ऑफ व्यू होता है, अभी हम पाकिस्तान पर जितनी बात रखेंगे उतना अच्छा है। लोगों की अपनी ऑपीनियन होती है और ना उनकी हम सुनते है कि वो क्या कह रहे हैं।'
उन्होंने आगे कहा 'बाहर की बातें हम अंदर नहीं लाते और ना हम उनकी सुनते हैं। मेरे ख्याल से आप बात करें, बतौर खिलाड़ी आप इन चीजों से गुजरे होते हैं, कितना मुश्किल होता है, कितना प्रेशर होता है और कितनी रिस्पॉन्सिबिलिटी होती है तो पर्सनल अटैक नहीं होने चाहिए। मैं यहां पूरी टीम की बात कर रहा हूं। आप नॉर्मल चर्चा करें और उस पर बात करें। हम इससे परेशान नहीं होते कि कौन क्या बोल रहा है, कोई फर्क नहीं पड़ता।'