पहले दिन के कारोबार में 117% चढ़ा RKRN
KRN Heat Exchanger And Refrigeration का शेयर बाजार में पहले दिन गुरुवार को अपने इशू प्राइस 220 रुपये से 117% से अधिक उछाल के साथ बंद हुआ। बीएसई पर कंपनी का शेयर 470 रुपये पर लिस्ट हुआ, जो इशू प्राइस से 113.63% की बढ़त है। बाद में यह 133.36% चढ़कर 513.40 रुपये पर पहुंच गया और अंत में 117.47% के उछाल के साथ 478.45 रुपये पर बंद हुआ।
RGaruda का आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलेगा
RGaruda Construction and Engineering ने 264 करोड़ रुपये के आईपीओ के लिए 92-95 रुपये प्रति शेयर का मूल्य दायरा तय किया है। कंपनी ने गरुवार को घोषणा की कि उसका आईपीओ आठ अक्टूबर को खुलेगा और 10 अक्टूबर को बंद होगा।