Reliance JIO-BP का पेट्रोल पंप डीलर बनने का मौका, जानिए क्या-क्या करना होगा
Updated on
21-11-2024 02:00 PM
नई दिल्ली: अगर आप पेट्रोल पंप खोलने का विचार कर रहे हैं तो मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस जियो-बीपी आपको मौका दे रही है। इसके लिए रिलायंस जियो-बीपी ने एक विज्ञापन जारी किया है। इसमें बताया है कि पेट्रोल पंप कौन खोल सकता है और इसके लिए किन-किन चीजों की जरूरत होगी।विज्ञापन में कंपनी ने कहा है कि अगर किसी शख्स के पास हाईवे और शहर में जमीन है जो वह पेट्रोल पंप खोल सकता है। हालांकि इसके लिए जरूरी है कि जमीन का आकार हाईवे पर कम से कम 3 हजार स्क्वेयर मीटर हो और शहर में 1200 स्क्वेयर मीटर हो। वहीं अन्य सड़क के किनारे जमीन का आकार कम से कम 2000 स्क्वेयर मीटर होना चाहिए।करना होगा बड़ा निवेश
ऐसा नहीं है कि सिर्फ जमीन होने से ही काम चल जाएगा। पेट्रोल पंप खोलने के लिए बड़े निवेश की भी जरूरत पड़ेगी। विज्ञापन में लिखा है कि जमीन के साथ 2 करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करना होगा। हालांकि निवेश की यह रकम लोकेशन के आधार पर कम या ज्यादा हो सकती है।