सिर्फ मीटिंग हुई, कुछ किया नहीं... दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण पर सुप्रीम कोर्ट ने पूछा- एक्शन क्यों नहीं लेते

Updated on 04-10-2024 01:40 PM
नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को फटकार लगाई है। कोर्ट ने कहा कि पराली जलाने की घटनाओं को रोकने के लिए CAQM कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा है। कोर्ट का कहना है कि पराली जलाने से दिल्ली-एनसीआर में प्रदूषण बढ़ता है, लेकिन CAQM इस पर लगाम लगाने में नाकाम रहा है। जस्टिस अभय एस ओका की पीठ ने कहा कि CAQM ने राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में पराली जलाने की एक भी घटना पर मुकदमा दर्ज नहीं किया है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि जिस बैठक में पराली जलाने के मामलों पर चर्चा होनी थी, उसमें 11 में से सिर्फ 5 सदस्य ही मौजूद थे।

CAQM पर बढ़ा एक्शन लेने का दबाव

सुप्रीम कोर्ट ने पंजाब और हरियाणा सरकारों को भी फटकार लगाते हुए कहा कि दोनों राज्यों ने पराली जलाने वाले किसानों से बहुत मामूली जुर्माना वसूला है। कोर्ट ने केंद्र और CAQM को इस मामले में एक सप्ताह के भीतर हलफनामा दायर करने का निर्देश दिया है। मामले की अगली सुनवाई 16 अक्टूबर को होगी। हाल के दिनों में दिल्ली-एनसीआर में बढ़ते वायु प्रदूषण पर चिंता जताई जा रही है। पराली जलाने से मामला और भी गंभीर हो जाता है। सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद CAQM पर कड़ी कार्रवाई और जवाबदेही तय करने का दबाव बढ़ गया है।

सुप्रीम कोर्ट पहले भी लगा चुका है फटकार

27 सितंबर को भी सुप्रीम कोर्ट ने पराली जलाने पर रोक लगाने में नाकाम रहने पर CAQM को फटकार लगाई थी। कोर्ट ने कहा था कि दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए CAQM को ज्यादा सक्रिय होने की जरूरत है। कोर्ट ने प्रदूषण नियंत्रण के लिए उठाए गए कदमों पर नाखुशी जाहिर करते हुए कहा था कि CAQM को दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता प्रबंधन अधिनियम, 2021 के तहत मिली शक्तियों का इस्तेमाल करना चाहिए।

सर्दियों में क्या होगा हाल

सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि पराली जलाने के विकल्प के तौर पर मौजूद उपकरणों का इस्तेमाल जमीनी स्तर पर सुनिश्चित करने की जरूरत है। सुप्रीम कोर्ट ने ने CAQM को निर्देश दिया था कि वह यह सुनिश्चित करे कि केंद्र सरकार द्वारा उपलब्ध कराए गए उपकरणों का इस्तेमाल किसान कर रहे हैं या नहीं। कोर्ट ने CAQM से बेहतर रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने पहले भी कहा था कि सर्दियों में दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण बढ़ने का एक बड़ा कारण पराली जलाना है। कोर्ट ने CAQM से पूछा था कि वह सर्दियों में बढ़ने वाले प्रदूषण और पराली जलाने की समस्या से कैसे निपटेगा।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 10 January 2025
पंजाब के अमृतसर में एक और पुलिस चौकी धमाके की आवाज से दहल गई। यह धमाके की आवाज गुरुवार रात करीब 8 बजे सुनाई दी। पुलिस ने बयान जारी कर…
 10 January 2025
हिमाचल प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्र बद्दी में आज सुबह एक उद्योग में भीषण आग लग गई है। फॉर्मा उद्योग में जब आग लगी तो नाइट शिफ्ट के लगभग 35 कर्मचारी…
 10 January 2025
सुप्रीम कोर्ट में गुरुवार को सेम सेक्स मैरिज को मान्यता देने के लिए लगाई गई पुनर्विचार याचिकाओं पर सुनवाई हुई। कोर्ट ने इन याचिकाओं को खारिज कर दिया। 17 अक्टूबर…
 10 January 2025
हरियाणा-पंजाब के खनौरी बॉर्डर पर 46 दिन से आमरण अनशन पर बैठे किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। इसके साथ ही कोर्ट में…
 10 January 2025
अयोध्या रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ मनाने को तैयार है। 11 से 13 जनवरी तक उत्सव होंगे। इन 3 दिनों में VIP दर्शन नहीं होंगे। मंदिर ट्रस्ट ने…
 10 January 2025
21वीं सदी के पहले महाकुंभ का आयोजन भी प्रयागराज में हुआ था। 2001 का महापर्व इलेक्ट्रॉनिक और सैटेलाइट युग आने के बाद पहला कुंभ मेला था। इस दौरान अध्यात्म और…
 10 January 2025
दिल्ली के स्कूलों को बम की धमकी एक 12वीं के स्टूडेंट ने भेजी थी। दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को आरोपी स्टूडेंट को हिरासत में लिया।उसने पूछताछ में बताया कि वह…
 10 January 2025
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जेरोधा के को-फाउंडर निखिल कामत के साथ पॉडकास्ट किया। कामथ ने गुरुवार को इसका ट्रेलर जारी किया। इसमें पीएम मोदी कहते हैं कि उनसे भी गलतियां…
 10 January 2025
दिल्ली चुनाव के लिए शुक्रवार सुबह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के घर पर भाजपा कोर कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग के लिए नड्डा के घर पर गृह मंत्री…
Advt.