एक, दो नहीं 3 गलत फैसले... इंदौर टेस्ट में नितिन मेनन की ये कैसी अंपायरिंग
Updated on
01-03-2023 07:53 PM
नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरे टेस्ट के पहले ही सत्र में 3 खराब फैसलों की वजह से अंपायरिंग पर विवाद हो रहा है। ये तीनों फैसले भारत के अंपायर नितिन मेनन ने दिए। उन्होंने दो बार रोहित शर्मा को नॉटआउट करार दिया, जबकि वह आउट थे। इसके बाद उन्होंने रविंद्र जडेजा को LBW आउट दिया था, जबकि वह DRS लेकर बच गए। इससे पहले भी वह दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली के आउट होने वाले फैसले को लेकर विवादों में रहे थे।दरअसल, मैच और भारतीय पारी की पहली ही गेंद पर रोहित शर्मा बल्ले का ऐज दे बैठे। विकेट के पीछे एलेक्स कैरी ने कैच किया और ऑस्ट्रेलिया ने जबरदस्त अपील की। गेंदबाज मिशेल स्टार्क हालांकि अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को DRS लेने के लिए कन्वींस नहीं कर सके। इसी ओवर की चौथी गेंद रोहित शर्मा के पैठ पर लगी। यहां भी मिशेल स्टार्क ने जोरदार अपील की, लेकिन स्टीव स्मिथ से बात करने पर DRS नहीं लेने पर सहमति बनी।इन दोनों ही मौके पर रोहित शर्मा आउटा थे, लेकिन नितिन मेनन ने गलत फैसला दिया था। यही नहीं, 11वें ओवर में नाथन लायन की चौथी गेंद रविंद्र जडेजा के पैड पर लगी। नाथन लायन ने जोरदार अपील की तो नितिन मेनन ने आउट करार दिया। अंपायर के उंगली उठाने के बाद रविंद्र जडेजा ने तुरंत ही DRS ले लिया। टीवी रिप्ले में पता चला कि गेंद पहले बल्ले पर लगी थी। इस तरह नितिन मेनन के तीनों फैसले गलत साबित हुए। इसके बाद उन्हें सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाने लगा। बता दें कि दिल्ली टेस्ट में विराट कोहली के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ था। हालांकि, यहां आखिरी फैसला थर्ड अंपायर का था, लेकिन उस वक्त फील्ड अंपायर नितिन मेनन ही थे। बता दें कि मैच में भारतीय टीम टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी कर रही है।