कलियासोत स्थित विश्वनाथ प्राचीन मंदिर पर शरारती तत्वों द्वारा मंदिर के बोर्ड पर आपत्तिजनक चित्र बनाने का मामला सामने आया है। इसकी शिकायत इलाके से गुजरने वाले राहगीरों ने चुनाभट्टी थाने में की। पुलिस ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत ही बोर्ड को पुतवा दिया। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
चुनाभट्टी थाना प्रभारी भूपेंद्र कौर सिंधु ने बताया कि शुक्रवार को इस मामले की सूचना हमें इलाके से गुजरने वाले राहगीरों ने दी, इसके बाद हमने उसे तुरंत ही पेंट करवा दिया। हालांकि वहां पर सीसीटीवी नहीं है। इस मामले में हमने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज किया है।