NZ vs ENG: इंग्लैंड ने T-20 स्टाइल में जीता पहला टेस्ट, पिंक बॉल से मेजबान न्यूजीलैंड की उड़ाई धज्जियां
Updated on
19-02-2023 03:58 PM
माउंट माउंगानुई: इंग्लैंड ने न्यूजीलैंड को पहले टेस्ट में चौथे ही दिन 267 रन के विशाल अंतर से रौंदा। इस डे-नाइट टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड के सामने 394 रन का मुश्किल लक्ष्य था, जिसके जवाब में मेजबान सिर्फ 126 रन पर ही सिमट गए। अंग्रेजों के लिए जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड की जोड़ी ने मिलकर कीवियों का काम तमाम कर दिया। दोनों अनुभवी पेसर्स ने 4-4 विकेट लिए। ओली रॉबिन्सन और जैक लीच के खाते में 1-1 सफलता आई। अब सीरीज का दूसरा और आखिरी टेस्ट वेलिंग्टन में 24 फरवरी से खेला जाएगा।ब्रॉड-एंडरसन ने बनाया वर्ल्ड रिकॉर्डस्टुअर्ट ब्रॉड और जेम्स एंडरसन ने मिलकर एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया है। इस जोड़ी ने टेस्ट क्रिकेट में साथ मिलकर 1000 टेस्ट विकेट भी पूरे कर लिए हैं। यह कमाल करने वाली वर्ल्ड क्रिकेट की दूसरी जोड़ी है, इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के शेन वॉर्न और ग्लेन मैक्ग्रा ने ऐसा किया था। खेल के तीसरे दिन टॉम ब्लंडेल के आउट होने से न्यूजीलैंड का स्कोर पांच विकेट पर 28 रन हो गया था, लेकिन यहां से फिर स्टंप्स तक और कोई झटका नहीं लगा।