Nvidia ने एक झटके में कमा लिया मुकेश अंबानी के बराबर पैसा! कहां से आई गुड न्यूज
Updated on
02-11-2024 04:50 PM
नई दिल्ली: एआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया के शेयरों में शुक्रवार को करीब दो फीसदी तेजी आई। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप एक झटके में 100 अरब डॉलर बढ़ गया। यह भारत और एशिया के सबसे बड़े रईस मुकेश अंबानी की नेटवर्थ (101 अरब डॉलर) के बराबर है। इसके साथ ही एनवीडिया का मार्केट कैप 3.321 ट्रिलियन डॉलर पहुंच गया है। वह ऐपल को पछाड़ने के बेहद करीब पहुंच गई है। आईफोन बनाने वाली कंपनी ऐपल के शेयरों में शुक्रवार को 1.33 फीसदी गिरावट आई और इसका मार्केट कैप 3.389 ट्रिलियन डॉलर रह गया है।