NSUI ने ट्रेन के लोको पायलट को पहनाई हेलमेट:कहा- 'केंद्र सरकार सुरक्षा करने में नाकाम साबित'; वंदे भारत के महंगे किराए का भी विरोध

Updated on 14-12-2022 07:43 PM

रायपुर रेलवे स्टेशन में NSUI ने मंगलवार शाम अनोखे तरीके से विरोध-प्रदर्शन किया। वंदेभारत ट्रेन के महंगे किराए और बढ़ते एक्सीडेंट के खिलाफ विरोध किया गया। NSUI के कार्यकर्ताओं ने हेलमेट और मेडिकल किट लेकर ट्रेन के लोको पायलट (चालक) को दी।

इस पूरे विरोध-प्रदर्शन का मकसद केंद्र सरकार की नीतियों का विरोध करना था। विपक्ष वंदेभारत एक्सप्रेस के महंगे किराए को लेकर केंद्र सरकार को कोस रहा है। मंगलवार शाम 6 बजे के करीब जब वंदे भारत एक्सप्रेस रायपुर प्लेटफॉर्म पर खड़ी हुई, तो NSUI कार्यकर्ता पूरी तैयारी के साथ पहुंचे। पहले तो उन्होंने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर घुसकर नारेबाजी की। उसके बाद वे वंदे भारत एक्सप्रेस के लोको पायलट केबिन के पास पहुंचे। इस विरोध-प्रदर्शन में NSUI के दो युवकों ने हाथों में हेलमेट रखा था और एक ने हाथों में मेडिकल किट का पैकेट पकड़ा था। उन्होंने चालक और सह चालक के बाहर आते ही उन्हें अपने हाथों से हेलमेट पहनाया और मेडिकल किट गिफ्ट में दिया। प्रदर्शन कर रहे युवकों ने चालक से कहा कि केंद्र सरकार उनकी सुरक्षा नहीं कर पा रही, इसलिए वे हेलमेट पहनकर ही ट्रेन चलाएं।

इस प्रदर्शन के दौरान NSUI के संगठन महामंत्री हेमंत पाल ने कहा कि रेलवे द्वारा पिछले 11 महीनों से लगातार ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है। इसके अलावा रेलवे का निजीकरण, महंगा किराया और ट्रेनों के बढ़ते एक्सीडेंट से स्थिति चिंताजनक हो गई है। यात्री जब ट्रेन पकड़ने स्टेशन पहुंचता है, तो ट्रेन रद्द हो गई रहती है। जिससे उसे स्टेशन पर ही सोने के लिए मजबूर होना पड़ता है। वंदेभारत एक्सप्रेस खास लोगों की ट्रेन है, इसमें आम आदमी का सफर करना मुश्किल है। उन्होंने केंद्रीय रेल मंत्री से मांग की है कि ट्रेन का किराया इतना रखा जाए, ताकि आम आदमी भी इसमें सफर कर सके।IRCTC ने बिलासपुर से नागपुर के लिए चेयरकार का किराया AC-II के बराबर 1077 रुपए तय किया है। इसी तरह एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 2045 रुपए टिकट रखा है। रेलवे ने ट्रेन को राजनांदगांव में भी स्टॉपेज दिया है। ट्रेन में चेयरकार का बिलासपुर से नागपुर का किराया AC II के बराबर 1070 रुपए तय किया है। वहीं एग्जीक्यूटिव क्लास में बिलासपुर से नागपुर तक सफर तय करने के लिए किराया 2045 रुपए है। इसी तरह वंदेभारत ट्रेन में बिलासपुर से रायपुर तक चेयरकार के लिए 470 और एग्जीक्यूटिव क्लास के लिए 905 रुपए किराया तय किया गया है। यात्रियों को बिलासपुर से दुर्ग के लिए 635 और 1155, बिलासपुर से राजनांदगांव के लिए 690 और 1265, बिलासपुर से गोंदिया के लिए 865 और 1620 रुपए खर्च करने होंगे।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.