अब बिलासपुर में भी बस्तर के ग्रामीण उत्पाद...:CM भूपेश बघेल करेंगे 'सी-मार्ट' का वर्चुअल उद्घाटन

Updated on 02-12-2022 06:58 PM

छत्तीसगढ़ के वनांचल में बनाए जा रहे उत्पादों के साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के लघु उद्यमियों को मार्केट उपलब्ध कराने के लिए राज्य सरकार ने शहर में 'सी-मार्ट' शुरू करने का फैसला लिया है। बिलासपुर में फिलहाल दो जगहों पर 'सी-मार्ट' शुरू किया गया है, जिसका वर्चुअल उद्घाटन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शुक्रवार को करेंगे। यहां 536 से अधिक ग्रामीण उत्पादों की बिक्री की जाएगी।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उद्योग विभाग को सभी जिला मुख्यालयों में सी-मार्ट स्थापित करने का निर्देश जारी किया था। राजधानी रायपुर में सी मार्ट शुरू होने के बाद बिलासपुर सहित अन्य जिलों में इसकी शुरूआत करने की तैयारी चल रही थी। नगर निगम ने सरकंडा स्थित CMHO ऑफिस के साथ ही राजेंद्र नगर में सी मार्ट बनाया गया है। सी-मार्ट तैयार होने के साथ महिला स्वसहायता समूह के माध्यम से यहां उत्पादों की बिक्री शुरू कर दी है। लेकिन, अब तक इनका औपचारिक उद्घाटन नहीं हुआ था।

संभाग के पहले सी-मार्ट का सीएम करेंगे वर्चुअल शुभारंभ
बिलासपुर संभाग में पहले सी-मार्ट स्थापित किया गया है। शुक्रवार को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इसका वर्चुअल शुभारंभ करेंगे। यहां सी-मार्ट की स्थापना होने से सुदूर वन क्षेत्र के वनोत्पाद के साथ ही हस्तनिर्मित उत्पादों को बाजार मिलेगा।

सी-मार्ट में इनकी बिक्री होगी
सी- मार्ट में छत्तीसगढ़ के हर्बल्स के उत्पाद जैसे शहद, बेल जूस, आंवला जूस, बस्तर का त्रिफला, आंवला मुरब्बा, महुंआ आचार, मधुकम सेनेटाईजर, चिरौंजी जैसे गुणवत्तायुक्त विशुद्ध वन उत्पाद से प्रसंस्कृत होकर बने वनौषधि उत्पादों की बिक्री की जाएगी। इसके साथ ही यहां ढेकी से कूटा हुआ चावल, घानी से निकाला हुआ तेल, कोदो, कुटकी, मक्का से लेकर सभी दलहनी फसलें बिक्री के लिए उपलब्ध होंगी। यही नहीं, गांवों में बने फूलझाड़ू, टेराकोटा, बेलमेटल, बांस उत्पाद, चमड़े के सामान, लौहशिल्प, कोसा सिल्क और लकड़ी के उत्पाद के साथ ही 536 से अधिक उत्पाद भी यहां बिकेंगे।

हर जिले में शुरू किया जाएगा सी-मार्ट
राज्य सरकार ने पहले चरण में नगर निगम वाले जिलों में सी-मार्ट सभी जिला मुख्यालयों में शुरू करने का फैसला लिया है। इसके लिए शोरूम बनाने के लिए 8 से 10 हजार वर्गफुट जमीन या फिर सरकारी भवन की तलाश की गई। इसके बाद दूसरे चरण में जिला मुख्यालय के नगर पालिका होने की स्थिति में सी- मार्ट शुरू करने की योजना बनाई है। इसके लिए 6 से 8 हजार वर्गफुट जमीन की तलाश की जाएगी। इसके लिए किसी शासकीय भवन का उपयोग करने का भी निर्देश हैं।

मार्केटिंग के लिए विशेष रणनीति पर जोर
मुख्यमंत्री ने छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों की तरह ग्रामीण उत्पादों की मार्केटिंग की व्यवस्था लघु वनोपज संघ द्वारा करने के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने जिला कलेक्टरों को महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित एवं अन्य सभी पारंपरिक उत्पादकों की प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, ब्रांडिंग और मार्केटिंग की व्यवस्था हेतु प्रबंध संचालक लघु वनोपज संघ से समन्वय करने को कहा है।

रायपुर के सुभाष स्टेडियम पहला सी-मार्ट स्टोर खुला था

नेता जी सुभाष स्टेडियम कॉम्प्लेक्स में जिले का पहला सी-मार्ट स्टोर शुरू हुआ था। नगर निगम के महापौर एजाज ढेबर और सभापति प्रमोद दुबे ने सी-मार्ट स्टोर का शुभारंभ किया था। दोनों नेताओं ने स्टोर के पहले ग्राहक के रूप में महिला स्व सहायता समूहों द्वारा बनाए गए लगभग 50 हजार रुप के हस्त शिल्प, हर्बल साबुन और स्थानीय खाद्य सामग्री की शॉपिंग की। सी- मार्ट स्टोर का संचालन भी पूरी तरह से स्व सहायता समूहों की महिलाओं द्वारा ही किया जा रहा है।

ये मिलता है रायपुर के सी मार्ट स्टोर में...

नेताजी सुभाष स्टेडियम में शुरू हुए जिले के पहले सी-मार्ट स्टोर में महिला समूहों द्वारा बनाए गए विभिन्न प्रकार के हर्बल साबुन, आचार, मसाले, मुर्रा, दोना-पत्तल, काजु, विभिन्न प्रकार के शर्बत, देवभोग के डेयरी प्रोडक्ट, कोरिया की हर्बल चाय, लेमन ग्रास चाय, विभिन्न ऑइल से लेकर डिशवॉशर, टायलेट-फ्लोर क्लीनर, मशरूम पाउडर, शहद, तेल-गुड़ भी लोगों के लिए उपलब्ध है। इस सी-मार्ट से हैंडलूम पर बने गमछे और अन्य आकर्षक सूती कपडे़ भी खरीदे जा सकते है।

छत्तीसगढ़ के वनांचलों से एकत्र की गई अच्छी क्वालिटी की जड़ी-बूटियां और चूर्ण भी यहां उपलब्ध है। देसी चना, लाल चावल का पोहा, चावल का आटा से लेकर बेसन तिखुर और दुसरी स्थानीय खाद्य सामाग्रियां भी सी-मार्ट में मिल रही है। यह बेलमेटल, बांस क्राफ्ट, लौह-शिल्प के साथ छत्तीसगढ़ की हस्त-शिल्प की कलाकृतियां भी रखी गई हैं।


अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.