प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) की मार्च 2022 में हुई प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में गड़बड़ी में पुलिस ने PEB को नोटिस दिया है। मामले में FIR के 18 दिन बाद भी जानकारी नहीं दी गई है। नोटिस में उन पांचों आरोपियों के पहचान की जानकारी मांगी है। साथ ही, पीईबी ने जिस मैप आईटी से जांच कराने का हवाला दिया है, उनके अधिकारियों के नाम पते भी मांगे हैं।
जांच अधिकारी SI आरके मिश्रा ने बताया कि PEB को 8 अगस्त को नोटिस दिया था, लेकिन आरोपियों के बारे में PEB की तरफ से जानकारी नहीं भेजी गई। अभी पुलिस के पास सिर्फ आरोपियों के नाम, रोल नंबर हैं। जब तक आरोपियों का एड्रेस नहीं मिलेगा, पुलिस उन्हें कैसे तलब करे।
बता दें कि मामले में परिवहन मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के सागर स्थित ज्ञानवीर इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट एंड साइंस कॉलेज को ब्लैकलिस्ट और ग्वालियर के सर्वधर्म महाविद्यालय के परीक्षा केन्द्र में गड़बड़ी का खुलासा हुआ था। मैप आईटी की जांच के आधार पर PEB ने इन दोनों कॉलेजों को परीक्षाओं के लिए ब्लैकलिस्ट कर दिया था। इस मामले में 8 अगस्त को एमपी नगर थाना पुलिस ने 5 अभ्यार्थियों के खिलाफ FIR दर्ज की थी। अभी मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।