फिजियोलॉजी और बायोकेमिस्ट्री में निजी प्रैक्टिस नहीं:प्रदेश के सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में पीजी की 50 से ज्यादा सीटें हो गईं लैप्स

Updated on 04-12-2022 06:36 PM

एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमिस्ट्री जैसे मेडिकल के बेसिक सब्जेक्ट की पीजी सीटें इस बार फिर खाली रह गईं। सरकारी व निजी कॉलेजों में 50 से ज्यादा सीटें खाली रह गईं। यह इस सत्र के लिए लैप्स भी हो गई है। लैप्स होने वाली सीटाें में नॉन क्लीनिकल की 80 फीसदी व क्लीनिकल की 20 फीसदी सीटें शामिल हैं। विशेषज्ञों के अनुसार नॉन क्लीनिकल में प्राइवेट प्रैक्टिस का कोई स्कोप नहीं होता।

इन विषयों से एमडी बढ़े डॉक्टर केवल जनरल प्रैक्टिशनर की तरह इलाज कर सकते हैं। इसलिए एमबीबीएस के बाद डॉक्टर ऐसे विषयों में एडमिशन लेना ही नहीं चाहते। हां, जिन्हें टीचिंग का थोड़ा शौक हो, वे जरूर नॉन क्लीनिकल विषय में एडमिशन लेते हैं। मेडिकल कॉलेजों में पीजी कोर्स में एडमिशन 2 दिसंबर तक पूरा हुआ। तीन राउंड की काउंसिलिंग के बाद आखिरी चरण के लिए पीजी की कुल 96 सीटें खाली थीं।

रायपुर में पीएसएम की 3 समेत 13 सीटें खाली
नेहरू मेडिकल कॉलेज में पीएसएम की 3 समेत 13 सीटें खाली रह गईं। एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री व पैथोलॉजी की सीटें नहीं भर पाईं। यही नहीं कैंसर जैसे महत्वपूर्ण विषय की एक सीट पर आल इंडिया कोटे से कोई एडमिशन नहीं लिया। ईएनटी की एक सीट भी नहीं भरी। वहीं बिलासपुर में फोरेंसिक मेडिसिन व नॉन क्लीनिक की सीटें नहीं भर पाईं। यही स्थिति अंबिकापुर, राजनांदगांव व जगदलपुर में रही। निजी कॉलेजों में यही स्थिति रही।

निजी में हाल ही में बढ़ाई गई थी फीस
प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों की फीस बढ़ाई गई है। हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया था। कोर्ट ने नॉन क्लीनिकल की फीस 10 लाख व क्लीनिकल विषयों की फीस 25 लाख सालाना की है। वहीं फीस विनियामक कमेटी इसके लिए 5 से साढ़े 8 लाख फीस तय की थी, लेकिन यह अंतरिम है।

निजी कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस जैसी महत्वपूर्ण सीटें पहले या दूसरे राउंड में ही भर जाती हैं, लेकिन इस बार खाली रह गई। जानकारों का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में यह फीस काफी ज्यादा है। इसलिए भी प्रदेश के मध्यम वर्ग से आने वाले छात्र एडमिशन से वंचित हो रहे हैं। टीचिंग में रुचि कम हो रही

डॉक्टरों की टीचिंग में रुचि पहले की तुलना में कम हो रही है, प्रैक्टिस पर ध्यान ज्यादा है। हालांकि सुपर स्पेश्यालिटी डिग्री वाले हिमेटेलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल व प्लास्टिक सर्जन डॉ. कमलेश अग्रवाल का कहना है कि टीचिंग में रुचि कम हुई हो, ऐसी बात नहीं है। हां, डॉक्टर ये ध्यान जरूर रखते हैं कि दूसरों की तुलना में वे कितने अच्छे डॉक्टर साबित हो सकते हैं। अब स्पेश्यालिटी नहीं, सुपर स्पेश्यालिटी का जमाना है। यही कारण है कि अब ज्यादातर डॉक्टर एमडी या एमएस के बाद डीएम या एमसीएच पर भी फोकस कर रहे हैं। मरीज भी ऐसे डॉक्टरों के पास इलाज कराना पसंद करते हैं।

"पिछले कुछ सालों से नॉन क्लीनिकल विषयों की सीटें खाली रह रही हैं। ऐसा ट्रेंड केवल प्रदेश में नहीं बल्कि देश के अन्य राज्यों में भी है। हालांकि कहा जा सकता है कि जिन विषयों की मांग ज्यादा है, उनमें एडमिशन सबसे पहले हो रहा है।"

रायपुर में पीएसएम की 3 समेत 13 सीटें खाली
नेहरू मेडिकल कॉलेज में पीएसएम की 3 समेत 13 सीटें खाली रह गईं। एनाटॉमी, फिजियोलॉजी, बायो केमेस्ट्री व पैथोलॉजी की सीटें नहीं भर पाईं। यही नहीं कैंसर जैसे महत्वपूर्ण विषय की एक सीट पर आल इंडिया कोटे से कोई एडमिशन नहीं लिया। ईएनटी की एक सीट भी नहीं भरी। वहीं बिलासपुर में फोरेंसिक मेडिसिन व नॉन क्लीनिक की सीटें नहीं भर पाईं। यही स्थिति अंबिकापुर, राजनांदगांव व जगदलपुर में रही। निजी कॉलेजों में यही स्थिति रही।

निजी में हाल ही में बढ़ाई गई थी फीस
प्रदेश के एक निजी मेडिकल कॉलेज में पीजी की सीटों की फीस बढ़ाई गई है। हाईकोर्ट ने यह फैसला दिया था। कोर्ट ने नॉन क्लीनिकल की फीस 10 लाख व क्लीनिकल विषयों की फीस 25 लाख सालाना की है। वहीं फीस विनियामक कमेटी इसके लिए 5 से साढ़े 8 लाख फीस तय की थी, लेकिन यह अंतरिम है।

निजी कॉलेज में रेडियो डायग्नोसिस जैसी महत्वपूर्ण सीटें पहले या दूसरे राउंड में ही भर जाती हैं, लेकिन इस बार खाली रह गई। जानकारों का कहना है कि पड़ोसी राज्यों की तुलना में यह फीस काफी ज्यादा है। इसलिए भी प्रदेश के मध्यम वर्ग से आने वाले छात्र एडमिशन से वंचित हो रहे हैं। टीचिंग में रुचि कम हो रही

डॉक्टरों की टीचिंग में रुचि पहले की तुलना में कम हो रही है, प्रैक्टिस पर ध्यान ज्यादा है। हालांकि सुपर स्पेश्यालिटी डिग्री वाले हिमेटेलॉजिस्ट डॉ. विकास गोयल व प्लास्टिक सर्जन डॉ. कमलेश अग्रवाल का कहना है कि टीचिंग में रुचि कम हुई हो, ऐसी बात नहीं है। हां, डॉक्टर ये ध्यान जरूर रखते हैं कि दूसरों की तुलना में वे कितने अच्छे डॉक्टर साबित हो सकते हैं। अब स्पेश्यालिटी नहीं, सुपर स्पेश्यालिटी का जमाना है। यही कारण है कि अब ज्यादातर डॉक्टर एमडी या एमएस के बाद डीएम या एमसीएच पर भी फोकस कर रहे हैं। मरीज भी ऐसे डॉक्टरों के पास इलाज कराना पसंद करते हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.