कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा ने आज कलेक्टोरेट परिसर के सभाकक्ष में
समय-सीमा की सप्ताहिक बैठक लेते हुए सभी विभाग के कामकाज और शासकीय
योजनाओं-कार्यक्रमों के क्रियान्वयन की समीक्षा की। बैठक में कलेक्टर ने
जिले में धान खरीदी कार्य सुव्यवस्थित ढंग से किए जाने तथा धान खरीदी कार्य
में किसी भी किसान को परेशानी न हो, इस बात का विशेष ध्यान रखे जाने के
निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर श्री सिन्हा ने पूरे प्रदेश सहित जिले में
15 नवम्बर से शुरू होने वाले मानस गायन प्रतियोगिता के लिए जिले के सभी
इच्छुक रामायण मंडली समितियों का ज्यादा से ज्यादा पंजीयन कराये जाने कहा।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक ग्राम स्तर पर और 5
जनवरी से 25 जनवरी तक विकासखंड स्तर पर मानस मंडली प्रतियोगिता का आयोजन
किया जाएगा तथा जितनी भी समितियां इसके लिए पंजीयन करायेंगी उन सभी को 5
हजार रुपए प्रोत्साहन राशि भी दिया जाएगा। कलेक्टर ने सभी संबंधित
अधिकारियों को 15 नवंबर से पूर्व जिले के ज्यादा से ज्यादा समितियों का
पंजीयन चिन्हारी पोर्टल में कराए जाने के निर्देश दिए हैं। इसके साथ ही
उन्होंने बैठक में उपस्थित राजस्व अधिकारियों को राजस्व प्रकरणों का तेजी
से निराकरण करने के निर्देश दिए तथा प्रकरणों के तेजी से निराकरण करने के
लिए सप्ताह में दो दिन शिविर लगाने की कार्ययोजना बनाकर जल्द से जल्द
उपलब्ध कराने के निर्देश दिए है।