सबसे बड़ी वॉर फिल्म के लिए निधि दत्ता ने की है 2 साल रिसर्च, VFX नहीं असल लोकेशन पर होगी शूटिंग
Updated on
13-06-2024 06:27 PM
'संदेशे आते हैं हमें तड़पाते हैं... तो चिट्ठी आती है, वो पूछे जाती है... कि घर कब आओगे।' 27 साल बीत चुके हैं, फिर भी यह एक ऐसा गाना है, जो आज भी हर हिंदुस्तानी को भावनाओं से भर देता है। गुरुवार, 13 जून की सुबह सनी देओल ने जैसे ही फिल्म 'बॉर्डर 2' की घोषणा की, एक बार फिर से पुरानी यादें ताजा हो गईं। साल 1997 में जेपी दत्ता के डायरेक्शन में बनी 'बॉर्डर' ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। 10 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने तब 65.57 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया था। अब 'बॉर्डर 2' आ रही है और मेकर्स उसी सफलता को दोहराने की तैयारी में हैं। इस बार फिल्म का डायरेक्शन 'केसरी' फेम अनुराग सिंह कर रहे हैं। जबकि जेपी दत्ता की बेटी निधि दत्ता ने मेकिंग की कमान थामी है।