निक जोनस ने प्रियंका चोपड़ा के दिवंगत पिता के लिए 'फादर्स डे' पर किया भावुक पोस्ट, कहा- आपसे मिल नहीं पाया
Updated on
17-06-2024 04:39 PM
रविवार को 'फादर्स डे' के मौके पर करण जौहर, शिल्पा शेट्टी, अनन्या पांडे, बिपाशा बसु, रकुल प्रीत सिंह, जैकी भगनानी जैसे तमाम सिलेब्रिटीज़ ने सोशल मीडिया पर अपने-अपने पिता की यादे, कुछ अनदेखी तस्वीरें शेयर कीं। इन सबके बीच एक पोस्ट निक जोनस ने भी किया, लेकिन वो पोस्ट प्रियंका चोपड़ा का पापा अशोक चोपड़ा के लिए किया है। उन्होंने कुछ इमोशनल और दिल को छू जाने वाली बातें कही हैं। 'फादर्स डे' के मौके पर निक जोनस के ससुर जी के लिए किया ये पोस्ट अब सबका दिल खूब जीत रहा है।निक जोनस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर प्रियंका के पापा अशोक चोपड़ा के लिए पोस्ट किया और एक पुरानी तस्वीर शेयर की है। उस तस्वीर में प्रियंका चोपड़ा के बचपन की झलक है जो अपने पिता के साथ माइक पड़ती दिख रही हैं। निक जोनस ने प्रियंका के दिवंगत पापा की इस तस्वीर को शेयर कर लिखा है कि वो उनसे मिल तो नहीं पाए लेकिन इसके बावजूद कनेक्टेड महसूस करते हैं।