'नेजी भाई, आप आओ आपको चारा खिलाते हैं', लवकेश कटारिया से रैपर की हुई लड़ाई तो एल्विश यादव का फूट पड़ा गुस्सा
Updated on
05-07-2024 04:39 PM
'बिग बॉस ओटीटी 3' में दो हफ़्तों के अंदर तीन एलिमिनेशन हो चुके हैं। अब तक नीरज गोयत, पायल मलिक और पॉलोमी दास जैसे कंटेस्टेंट शो से बाहर हो चुके हैं। इस सीजन में एक दिलचस्प मोड़ देखने को मिल रहा है, जिसमें एक जासूस (बहारवाला) घरवालों के बीच है और घर के बारे में अहम फैसले ले रहा है। आने वाले एपिसोड में दर्शक लवकेश कटारिया और नेजी के बीच भयंकर झगड़ा होने वाला है। जिस दौरान दोनों एक-दूसरे को काफी कुछ कहते दिखाई देंगे। हालांकि एल्विश अपने दोस्त के बचाव में उतर गए हैं। उन्होंने नेजी को जवाब दिया है।