भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मैच की सीरीज का पहला मुकाबला
मोहाली के पंजाब क्रिकेट एसोसिएशन आईएस बिंद्रा स्टेडियम में 20 सितंबर को
खेला जाना है। टी20 वर्ल्ड कप को देखते हुए दोनों टीमों के लिए यह सीरीज
अहम रहने वाली है। सीरीज के शुरू होने से पहले फैंस की नजरें मुकाबले से
जुड़ें आंकड़ों पर जरूर रहती है। हमने कुछ दिनों पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ
टी20 में भारतीय बल्लेबाजों के रिकॉर्ड के बारे में बताया था आज हम आपको उन गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे
हैं जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया पर कहर बरपाया है। टीम इंडिया के लिए अच्छी बात
यह है कि टॉप 5 में से 4 गेंदबाज मौजूदा टीम का हिस्सा हैं।
जी हां, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैचों में सबसे ज्यादा विकेट लेने
वाले गेंदबाजों की सूची में जसप्रीत बुमराह टॉप पर हैं, वहीं उनके बाद आर
अश्विन, रविंद्र जडेजा, भुवनेश्वर कुमार और युजवेंद्र चहल का नाम आता है।
रविंद्र जडेजा चोटिल होने की वजह से मौजूदा टीम का हिस्सा नहीं हैं। एशिया
कप 2022 के दौरान वह चोटिल हो गए थे जिसके बाद उन्हें सर्जरी से गुजरना
पड़ा।
जसप्रीत बुमराह ने कंगारुओं के खिलाफ खेले 11 टी20 मुकाबलों में 20.13
की औसत से 15 विकेट चटकाए हैं। वहीं अश्विन ने 10, जडेजा और भुवी ने 8-8 और
युजवेंद्र चहल ने 6 ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया
है।
वहीं बात ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों की करें तो भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदों में से सिर्फ एक ही खिलाड़ी मौजूदा स्क्वॉड का हिस्सा हैं। यह खिलाड़ी और कोई नहीं बल्कि एडम जैम्पा हैं। जैम्पा ने भारत के खिलाफ क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट में 9 विकेट चटकाए हैं और वह टॉप 5 में दूसरे पयदान पर हैं। भारत के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज शेन वॉटसन हैं जिन्होंने 10 विकेट लिए थे। वहीं इस सूची में नाथन कुल्टर नाइल, जेसन बेहरेनडॉर्फ और एंड्र्यू टाय का नाम भी शामिल हैं।