नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया बेटी दिन-रात कर रही एक्टिंग की तैयारी, पापा ने क्यों कहा- घर की मुर्गी दाल बराबर
Updated on
18-06-2024 02:57 PM
बॉलीवुड के मंझे हुए कलाकारों में गिने जानेवाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी की बेटी भी फिल्म इंडस्ट्री पर पापा के नक्शे कदम पर आगे बढ़ने की तैयारी कर रही हैं। नवाज इन दिनों ओटीटी पर रिलीज होने जा रही अपनी फिल्म 'रौतू का राज' के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इसी दौरान उन्होंने बताया कि उनकी बेटी शोरा ने अपनी टीचर के सामने स्कूल परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में एडिशन के लिए हाथ जोड़े और वो 14 साल की उम्र से ही वर्ल्ड सिनेमा देख रही है।फिल्मी दुनिया की तरह बेटी शोरा के अट्रैक्शन को लेकर बातें करते हुए नवाज ने कहा, 'मेरी बेटी अभी ट्रेनिंग ले रही है। वह खुद गई और परफॉर्मिंग आर्ट फैकल्टी में दाखिला ले लिया, उसने हाथ जोड़ कर टीचर से कहा- मैं एक्टिंग सीखना चाहती हूं।'
नवाजुद्दीन ने बताया- बेटी ऐसे कर रही है एक्टिंग की तैयारी
'फिल्म कम्पैनियन' से बातचीत में नवाजुद्दीन ने शोरा की ट्रेनिंग को लेकर बांते करते हुए बताया कि वह अपने फाइनल इयर में प्ले को कैसे परफॉर्म करेगी। उन्होंने कहा, 'उस डिपार्टमेंट में, उस स्कूल में, वे फाइनल ईयर में एक प्ले को परफॉर्म करेंगे और इसके लिए उन्हेंअपने कपड़े खुद तैयार करने होंगे। इसके लिए उन्हें कार्पेंटरी का काम खुद करना होगा, जो भी प्रॉप का इस्तेमाल होना है, उन्हें उसे खुद से बनाना होगा, उन्हें लाइटिंग का भी काम देखना होगा, उन्हें सारा का सारा काम खुद करना होगा और अंत में एक शो होगा जिसके लिए टिकट लगेगा।