खण्डवा में एक जड़ बुद्धि फेसबुक पर लिख रहा कि 60 करोड़ चीतों पर खर्च कर रही सरकार इतने में तो कई घर बन जाते हमारे क्षेत्र में।अब इस मानसिक दिवालिये को कौन समझाए राष्ट्रीय धरोहर ओर विलुप्त हो चुके चीतों को मध्यप्रदेश में बसाने का अवसर मिला जो एक रिकॉर्ड है वन मंत्री डॉ कुँवर विजय शाह दक्षिण अफ्रीका गए थे जिनकी मेहनत रंग लाई।अब बात परिवार की करें तो स्वयं के व्यय पर परिवार गया था।और राम के साथ सीता जी तो हमेशा चलती थी इसकलयुग राम सीता की जोड़ी है डॉ कुँवर विजय शाह और भावना विजय शाह की।इसलिए लिखने वालों अपनी मानसिक स्तिथि की जांच अब करा ही लो क्योंकि मंत्री जी तो ध्यान नहीं देते इन सब पर किंतु उनके शुभचिंतक बहुत आक्रोशित हो जाते है।