'मुंज्या' ने लूटा मजमा, बनी 2024 की तीसरी हिट फिल्म! 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को लगा झटका
Updated on
11-06-2024 02:46 PM
हॉरर-कॉमेडी फिल्म 'मुंज्या' ने मजमा लूट लिया है। जी हां, यह फिल्म ना सिर्फ फर्स्ट मंडे टेस्ट में अव्वल नंबरों से पास हुई है, बल्कि 'शैतान' और 'आर्टिकल 370' के बाद 2024 की तीसरी बॉलीवुड हिट भी बन गई है। आदित्य सरपोतदार की इस फिल्म ने साबित कर दिया है कि अगर कहानी और किरदार में दम हो, तो दर्शक एक कम बजट वाली, बिना स्टार पावर वाली फिल्म को भी सिर-आंखों पर बिठाते हैं। इस फिल्म ने चार दिनों में 23 करोड़ रुपये का टोटल कलेक्शन कर लिया है। दूसरी ओर, राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' को दूसरे सोमवार को तगड़ा झटका लगा है। पहली बार इस फिल्म की कमाई करोड़ से घटकर लाखों में पहुंच गई है।