'मुंज्या' के हीरो अभय वर्मा 800 रुपये दिहाड़ी में करते थे काम, बताया जुनून की हद तक किससे करते हैं प्यार
Updated on
24-06-2024 02:32 PM
एक समय छोटी-छोटी भूमिकाओं से अपने करियर की शुरुआत करने वाले अभय वर्मा ने कई विज्ञापन फिल्मों में भी काम किया। पानीपत से मुंबई आए अभय को 'फैमिली मैन' जैसी सीरीज में नोटिस किया गया। 'सफेद' की ट्रांसजेंडर की चुनौतीपूर्ण भूमिका के बाद इन दिनों वे 'मुंज्या' के बिट्टू के रूप में पसंद किए जा रहे हैं। उनसे एक बातचीत।