बॉक्स ऑफिस पर Munjya ने मचाया तहलका, 5वें दिन घटने की बजाय और बढ़ गई कमाई! Mr and Mrs Mahi भी कुशल-मंगल
Updated on
12-06-2024 01:47 PM
शरवरी वाघ, अभय वर्मा और मोना सिंह की फिल्म 'मुंज्या' वाकई बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा रही है। एक ओर जहां बॉलीवुड और साउथ की बड़ी-बड़ी फिल्में बुरी तरह फ्लॉप हो रही हैं, छोटी बजट की, बिना किसी बड़े स्टार वाली यह हॉरर-कॉमेडी कमाल कर रही है। खास बात यह है कि 'मुंज्या' की कमाई वीकडेज में कम होने की बजाय बढ़ रही है। पांच दिनों में इस फिल्म ने 27.40 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन कर लिया है। दूसरी ओर, मंगलवार को राजकुमार राव और जान्हवी कपूर की 'मिस्टर एंड मिसेज माही' की कमाई में भी थोड़ा सुधार हुआ है, लेकिन यह अब लाखों में ही कमा रही है।sacnilk की रिपोर्ट के मुताबिक, आदित्य सरपोतदर के डायरेक्शन में बनी 'मुंज्या' ने मंगलवार को 5वें दिन 4.15 करोड़ रुपये का कारोबार किया है। एक दिन पहले सोमवार को इसने ओपनिंग डे के बराबर 4 करोड़ रुपये का बिजनस किया था। मंगलवार को 'मुंज्या' देखने पहुंचे दर्शकों की संख्या में भी इजाफा हुआ है। सिनेमाघरों में करीब 18% सीटों पर दर्शक नजर आए हैं।