कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित मल्टी टास्किग (गैर-तकनीक) और हवलदार
(सीबीआईसी और सीबीएन) परीक्षा -2021 पेपर-2 की परीक्षा 6 नवम्बर को सुबह 11
बजे से 11:30 बजे तक एवं दृष्टि विकलांग अभ्यार्थियों के लिए सुबह 11 बजे
से 11:40 बजे तक मदर्स प्राइड हायर सेकेंडरी स्कूल सुंदर नगर रायपुर में
संचालित की जायेगी। परीक्षा के दौरान सभी परीक्षार्थियों एवं
अधिकारियों-कर्मचारियों को कोविड-19 महामारी के दिशानिदेर्शानुसार सोशल
डिस्टेसिंग सेनेटाईजेशन मास्क पहनना एवं अन्य सभी दिशा निदेर्शो का पालन
करना अनिवार्य होगा।