मुइज्जू ने मालदीव में तख्तापलट की कोशिश का आरोप लगाया:कहा- दोषी जेल जाएंगे

Updated on 28-08-2024 01:40 PM

मालदीव में राष्ट्रपति मुइज्जू ने विपक्ष पर उनके ‘वित्तीय तख्तापलट’ की कोशिश का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार को गिराने की साजिश के पीछे जो भी लोग हैं, उन पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

दरअसल, रविवार को बैंक ऑफ मालदीव (BML) ने डेबिट और क्रेडिट कार्ड के लिए विदेशी मुद्रा में लेनदेन बंद कर दिया था। बैंक ने गोल्ड क्रेडिट कार्ड की सीमा को भी घटाकर 100 अमेरिकी डॉलर कर दिया।

इस फैसले से देश में महंगाई और आर्थिक स्थिरता का खतरा पैदा हो गया। मुइज्जू सरकार को जब फैसले का पता चला तो उन्हें इसे तुरंत वापस ले लिया। अब मुइज्जू इसे ही तख्तापलट की कोशिश बता रहे हैं।

पुलिस ने बैंक के फैसले की जांच शुरू की
सोमवार रात पार्टी की मीटिंग में मुइज्जू ने कहा कि बैंक ने यह फैसला उन्हें बताए बिना लिया। मुइज्जू ने कहा सामान्य ज्ञान रखने वाला कोई भी व्यक्ति यह जानता होगा कि ऐसा क्यों किया गया। जैसे ही उन्हें इस फैसले का पता चला उन्होंने इसका हल ढूंढना शुरू कर दिया।

मालदीव के राष्ट्रपति ने कहा कि वे सरकार के तख्तालट को रोकने के लिए संविधान से मिली हर शक्ति का इस्तेमाल करेंगे। मुइज्जू ने कहा कि पुलिस इसकी जांच शुरू कर चुकी है। सरकार जांच पर कोई प्रभाव नहीं डालेगी। जांच के बाद फैसला सुनाया जाएगा। दोषियों को जेल भेजा जाएगा।

सरकार के पास बैंक में नहीं है बहुमत
BML एक सरकारी बैंक है और इसमें सरकारी हिस्सेदारी 62% है। मुइज्जू ने कहा कि लोग सवाल पूछ रहे हैं कि एक सरकारी बैंक ने आखिर ऐसा फैसला कैसे ले लिया, उन्हें नहीं पता कि BML के डायरेक्टर बोर्ड में सरकार का बहुमत नहीं है। 9 में 4 डायरेक्टर्स सरकारी हैं। बाकी 5 डायरेक्टर्स को सरकार ने नियुक्त नहीं किया है।

इस बीच मालीदव के अखबार अधाधू ने दावा किया है कि BML बोर्ड के 9 में से 6 डायरेक्टर को सरकार ही लेकर आई है। मई में ही उन्हें नियुक्त किया गया था। अखबार ने सूत्रों के हवाले से ये भी बताया है कि देश का विदेशी मुद्रा भंडार लगभग खत्म हो गया है।

जुलाई 2024 तक, मालदीव का विदेशी मुद्रा भंडार $388.41 मिलियन था। मालदीव मौद्रिक प्राधिकरण (MMA) ने आशंका जाहिर की थी कि अगर हालात ऐसे ही बने रहे तो देश में डॉलर के भंडार अगस्त से पहले खत्म हो सकता है।

विपक्षी पार्टी बोली- जल्द होगा तख्तापलट
मालदीव के अखबार द एडीशन के मुताबिक मुख्य विपक्षी मालदीवियन डेमोक्रेटिक पार्टी (MDP) के अध्यक्ष फैयाज इस्माइल ने मुइज्जू के दावों को हास्यास्पद बताया है। उन्होंने कहा कि समस्या पार्टी के भीतर है। मुइज्जू की सरकार का तख्तापलट बाहर से नहीं पार्टी के भीतर से ही होगा। हम आने वाले दिनों में ऐसा होते हुए देखेंगे।

इस्माइल ने कहा कि केंद्रीय बैंक को नियंत्रित करने वाले राष्ट्रपति ही उस पर आरोप लगा रहे हैं। यह बैंक की साख पर बड़ा सवाल है। इससे अंतरराष्ट्रीय वित्तीय संस्थानों के बीच बैंक के प्रति विश्वास में कमी आएगी।

इस्माइल ने कहा कि हमें इसका अहसास है कि देश की जनता भुखमरी की स्थिति में पहुंच गई है। सरकार के पास अभी भी गलतियां सुधारने का मौका है, लेकिन राष्ट्रपति मुइज्जू की जिद और उनका तानाशाही रवैए की वजह से मामला हाथ से निकलता जा रहा है। मुइज्जू अपना मानसिक संतुलन खो रहे हैं।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 17 January 2025
ब्रिटिश प्रधानमंत्री बनने के बाद कीर स्टार्मर गुरुवार को पहली बार यूक्रेन की यात्रा पर पहुंचे। यहां उन्होंने यूक्रेन की राजधानी कीव में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की से मुलाकात की। दोनों…
 17 January 2025
पाकिस्तान में इमरान खान की पार्टी PTI के चीफ गौहर अली खान ने माना है कि उन्होंने सेना प्रमुख असीम मुनीर से मुलाकात की है। PTI के नेता लगातार इस…
 17 January 2025
भारतीय मूल की अमेरिकी अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स ने अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (ISS) पर गुरुवार शाम भारतीय समय के मुताबिक 6 बजकर 30 मिनट से स्पेसवॉक शुरू की। इस दौरान…
 17 January 2025
दुनिया के सबसे ताकतवर रॉकेट स्टारशिप का सातवां टेस्ट पूरी तरह कामयाब नहीं रहा। भारतीय समयानुसार 17 जनवरी को सुबह 4:00 बजे टेक्सास के बोका चिका से रॉकेट लॉन्च किया…
 17 January 2025
इजराइल के सुरक्षा मंत्री और दक्षिणपंथी नेता बेन-ग्विर इतामार ने हमास के साथ सीजफायर डील का विरोध किया है। गुरुवार शाम बेन-ग्विर ने डील को मंजूरी देने पर सरकार से…
 17 January 2025
अमेरिका में व्हाइट हाउस पर हमले की कोशिश में भारतीय नागरिक साई वर्शित कंडुला को गुरुवार को 8 साल की सजा सुनाई गई है। कुंडला ने 22 मई 2023 में…
 17 January 2025
अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प सत्ता में वापसी के साथ ही चीनी निर्यात पर टैरिफ बढ़ाने की योजना पर काम कर रहे है। ट्रम्प के इस फैसले का भारत…
 17 January 2025
पाकिस्तान की एक कोर्ट ने शुक्रवार को अल कादिर ट्रस्ट से जुड़े भ्रष्टाचार के मामले में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान और उनकी पत्नी बुशरा बीबी की सजा ऐलान कर दिया…
 16 January 2025
बांग्लादेश के सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को पूर्व प्रधानमंत्री और BNP नेता खालिदा जिया की भ्रष्टाचार केस में बरी कर दिया है। सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले को पलटते…
Advt.