राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कर्मचारियों ने स्थाई कर्मचारियों को नियमित करने सहित पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन कुलगुरु प्रो. राजेंद्र त्रिपाठी को सौंपा। प्रो. त्रिपाठी ने मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर पूरी कराने का प्रयास करने का आश्वासन दिया है।
मप्र कर्मचारी मंच के अध्यक्ष अशोक पांडे ने बताया कि मंच का प्रतिनिधिमंडल कुलगुरु से मिला था। उन्हें पांच सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें स्थाईकर्मियों को नियमित करने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को स्थाई कर्मी योजना का लाभ देने, अकुशल श्रमिकों का श्रेणी परिवर्तन करने, 10 साल की सेवा पूर्ण कर चुके दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को नियमित करने, स्थाई कर्मियों को सरकारी कर्मचारी के समान अवकाश सुविधा का लाभ देने, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी के रूप में अनुकंपा नियुक्ति देने की मांगों को प्रमुखता के साथ रखा गया है। उन्होंने बताया कि मंच ने विश्वविद्यालय कुलगुरु को 15 जनवरी तक मांगों को पूरा करने का लिखित पत्र सोपा है। चर्चा में कुलगुरु ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया है कि अतिशीघ्र ही मांगों को लेकर सकारात्मक निर्णय किया जाएगा।