भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप 2022 के अहम मुकाबलों से
पहले वॉर्म-अप मैच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले
बल्लेबाजी करते हुए मेजबानों को जीत के लिए 187 रनों का लक्ष्य दिया है।
भारत की ओर से सलामी बल्लेबाज केएल राहुल के अलावा सूर्यकुमार यादव ने
अर्धशतकीय पारी खेली। मैच के दौरान सूर्यकुमार और मिशेल स्टार्क के बीच
रोमांचक जंग देखने को मिली। 19वें ओवर के दौरान स्टार्क की एक गेंद
सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर भी जाकर लगी।
सूर्यकुमार ने इस मैच में भी अपनी शानदार फॉर्म को जारी रखते हुए 32
गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। इस दौरान उनके और मिशेल स्टार्क के बीच 19वें
ओवर में रोमांचक जंग देखने को मिली। 19वें ओवर से पहले सूर्यकुमार यादव ने
स्टार्क की एक ही गेंद खेली थी। सूर्यकुमार यादव की ताकत विकेट के पीछे
ज्यादा रन बटोरने की है, स्टार्क के खिलाफ भी उन्होंने ऐसा करना चाहा, मगर
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने उन्हें ऐसा नहीं करने दिया।
जब सूर्यकुमार यादव स्कूप लगाना चाहते थे तो स्टार्क ने फूल लेथ गेंद
डालकर रोका और फिर अचानक एक तीखा बाउंसर डालकर उन्हें परेशान भी किया।
स्टार्क की यह बाउंसर काफी तेज थी जो सीधा सूर्यकुमार यादव के हेलमेट पर
जाकर लगी। इस बाउंसर के बाद मैच कुछ देर के लिए रुका क्योंकि नियमों के
अनुसार हेलमेट पर गेंद लगने के बाद टीम के डॉक्टर को मैदान पर आना जरूरी हो
जाता है। ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर सूर्यकुमार एक भी रन नहीं बटोर पाए।
स्टार्क ने 19वें ओवर से मात्र चार रन खर्च किए जिसमें एक रन वाइड का था।