मीना कुमारी के बेटे ने शर्मिन सेगल को दिया करारा जवाब, 'पाकीजा' एक्ट्रेस संग तुलना पर बोले- जमीन-आसमान का फर्क
Updated on
11-06-2024 02:49 PM
संजय लीला भंसाली की भांजी शर्मिन सेगल ने कुछ दिन पहले ही 'हीरामंडी' में अपनी परफॉर्मेंस को लेजेंड्री एक्ट्रेस और 'पाकीजा' स्टार मीना कुमारी से कंपेयर किया था। इस पर अब मीना कुमारी के सौतेले बेटे ताजदार अमरोही का रिएक्शन आया है। ताजदार, फिल्ममेकर कमल अमरोही के बेटे हैं, जिन्होंने मीना कुमारी से दूसरी शादी की थी। ताजदार अमरोही ने कहा कि शर्मिन और मीना कुमारी की परफॉर्मेंस की तुलना नहीं की जा सकती। दोनों में जमीन-आसमान का फर्क है।