'शादी नरक में और तलाक स्वर्ग में तय होते हैं' राम गोपाल वर्मा के इन 7 पोस्ट्स से मचा तहलका, कही चुभने वाली बात
Updated on
22-07-2024 03:17 PM
फिल्ममेकर राम गोपाल वर्मा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं। वह हर मुद्दों पर अपनी विशेष टिप्पणी जरूर करते हैं, फिर बात चाहे कोई भी हो। उन्होंने बिना किसी का नाम लिए शादी और तलाक पर काफी पोस्ट किए हैं। जिसे लोग नताशा और हार्दिक पांड्या के अलगाव से जोड़कर देख रहे हैं। क्योंकि ये पोस्ट उनके ऐलान के बाद ही किया गया था। इसमें फिल्ममेकर ने कहा है कि शादी जहां 'नरक' में तय होती हैं। वहीं तलाक 'स्वर्ग' से लिखे गए होते हैं।