मालवी मल्होत्रा को 4 साल बाद मिला न्याय, चाकू मारने वाले आरोपी को मिली 3 साल की सजा, शादी से किया था इनकार

Updated on 08-10-2024 12:19 PM
टीवी एक्ट्रेस मालवी मल्होत्रा को करीब चार साल बाद आखिरकार न्याय मिल गया है। खुद को प्रोड्यूसर बताने वाले एक शख्स योगेश महिपाल सिंह ने एक्ट्रेस पर चाकू से हमला किया था। मुंबई की एक सत्र अदालत ने पिछले हफ्ते योगेश को दोषी करार देते हुए तीन साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई है। न्याय मिलने के बाद एक्ट्रेस ने कहा कि शारीरिक जख्मों से ज्यादा मानसिक पीड़ा ने उन्हें प्रभावित किया है।

जानकारी के मुताबिक, 26 अक्टूबर 2020 की रात को अंधेरी के वर्सोवा इलाके में योगेश महिपाल सिंह ने Malvi Malhotra के पेट और हाथों पर चाकू से वार किया। हमलावर मौके से भाग गया, जबकि हिमाचल प्रदेश की रहने वाली एक्ट्रेस को स्थानीय लोगों ने तुरंत अस्पताल पहुंचाया।

पुलिस ने मामला किया था दर्ज, कोर्ट ने पाया दोषी


आखिरकार वो अपने घावों से उबर गई। इस बीच, पुलिस ने योगेश के खिलाफ हत्या के प्रयास और पीछा करने का मामला दर्ज किया और अदालत ने अब उसे इन आरोपों में दोषी पाया है। उसने खुद को प्रोड्यूसर बताया था।

'मैं मेंटल ट्रॉमा से गुजरी हूं'


मालवी मल्होत्रा ने कोर्ट के फैसले के बाद न्यूज18 से बातचीत के दौरान कहा, 'मैं बहुत मेंटल ट्रॉमा से गुजरी हूं। शारीरिक जख्मों से ज्यादा, ये मानसिक पीड़ा थी, जिसने मुझे प्रभावित किया।'

घरवालों ने उबारने में की मदद


घटना के बाद एक्ट्रेस ने PTSD से बताया कि उन्हें शुरू में बहुत डर लगा, जैसे कोई लगातार उनका पीछा कर रहा हो या उन्हें परेशान कर रहा हो। वो कहती हैं, 'लेकिन मेरे परिवार, खासकर मेरे पिताजी ने मेरी मदद की। उन्होंने मुझसे कहा कि शारीरिक चोटें ठीक हो जाएंगी, लेकिन मुझे अपना जीवन डर के साथ नहीं जीना चाहिए। उन्होंने मुझे सेल्फ डिफेंस सीखने के लिए कहा और मुझे घर से बाहर निकलने और खरीदारी करने या कुछ और करने के लिए मजबूर किया, जिससे मुझे खुशी मिले।'

योगेश से फेसबुक पर मिली थीं मालवी


उस समय पुलिस को दिए गए अपने बयान में मालवी मल्होत्रा ने कहा कि 2019 में योगेश ने फेसबुक पर उन्हें फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजी थी। उन्होंने इसे एक्सेप्ट कर लिया। दोनों चैटिंग करने लगे। जब योगेश ने उन्हें प्रपोज किया और उन्होंने प्रपोजल को ठुकरा दिया तो वो शादी करने पर जोर देता रहा। इस वजह से मालवी ने योगेश से अपना रिश्ता खत्म कर दिया।

जेब से चाकू निकाला और तीन बार वार किया


घटना की रात मालवी ने बताया कि जब वो अपने घर की ओर जा रही थीं तो योगेश अपनी ऑडी (कार) में आया और उनसे बात करने के लिए कहा। जब उन्होंने योगेश को नजरअंदाज किया तो उसने अपनी जेब से चाकू निकाला और उन्हें तीन बार चाकू मारा। मालवी ने हिंदी, मलयालम और तेलुगू फिल्मों में काम किया है। वो कई टीवी सीरिय्स और म्यूजिक वीडियो में भी नजर आ चुकी हैं।

अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 08 January 2025
रियलिटी शो 'बिग बॉस 18' का फिनाले अब नजदीक है। विवियन डीसेना से लेकर करण वीर मेहरा तक, सभी कंटेस्टेंट्स एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। हाल ही में…
 08 January 2025
राम चरण और कियारा आडवाणी की 'गेम चेंजर' शुक्रवार, 10 जनवरी को पैन इंडिया रिलीज हो रही है। मूल रूप से तेलुगू में बनी यह पॉलिटिकल-एक्‍शन फिल्‍म बॉक्‍स ऑफिस पर…
 08 January 2025
बॉलीवुड एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि उन्होंने कार्तिक आर्यन की फिल्म 'आशिकी 3' को छोड़ दिया है।…
 08 January 2025
जैकी श्रॉफ, सिकंदर खेर और भूमिका मीना की वेब सीरीज 'चिड़‍िया उड़' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। नई क्राइम ड्रामा वेब सीरीज OTT पर मुफ्त में उपलब्‍ध होगी। जी…
 08 January 2025
बॉलीवुड की गुजरे जमाने की फेमस एक्ट्रेस पूनम ढिल्लों से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है। रिपोर्ट्स बता रही हैं कि उनके मुंबई के खार में स्थित घर…
 06 January 2025
हिना खान पिछले कुछ समय से कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से काफी बहादुरी से लड़ रही हैं। हिना खान की अगली फिल्म 'गृह लक्ष्मी' जल्द ही रिलीज होने जा रही…
 06 January 2025
बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट कहे जाने वाले आमिर खान हाल ही में अपने बेटे जुनैद खान का प्ले Runaway Brides देखने के लिए मुंबई के आइकॉनिक पृथ्वी थिएटर पहुंचे। यहां…
 06 January 2025
मुंबई क्राइम ब्रांच ने महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गनाइज क्राइम एक्ट (मकोका) कोर्ट के सामने 4,590 पन्नों की चार्जशीट दायर की है। इस चार्जशीट में पिछले साल हुए हाय प्रोफाइल हत्याकांड…
 06 January 2025
अजय देवगन, अमन देवगन और राशा थडानी स्टारर 'आजाद' का ट्रेलर आउट हो गया है। इसमें अंग्रेजों के समय की कहानी देखने को मिल रही है। जब उनका राज हुआ…
Advt.