कोरबा में मलेरिया के मामले घटे लेकिन बढ़ गए डेंगू बुखार के मरीज

Updated on 14-11-2024 12:29 PM

कोरबा । सामान्य मलेरिया की तुलना में डेंगू बुखार के मरीजों के बढ़ते ग्राफ ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। बीते वर्ष जुलाई से अक्टूबर माह के बीच सामान्य मलेरिया के 282 मरीज चिन्हित किए गए थे, जो इस वर्ष 213 है। वहीं डेंगू के मामले पर गौर किया जाए तो बीते वर्ष केवल पांच पाजिटिव मरीज मिले थे। इसकी संख्या इस वर्ष 250 पहुुंच गई है। अनुमान लगाया जा रहा था कि वर्षा थमने के बाद मरीजों की संख्या शून्य हो जाएगी, पर ऐसा नहीं हुआ। जिले में अभी भी डेंगू 12 मरीज पीड़ित हैं। जिनका इलाज स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में चल रहा।


स्वास्थ्य विभाग के अनुसार डेंगू बुखार एडीज प्रजाति के मच्छरों के काटने से होती है। ये मच्छर संक्रमित व्यक्ति के खून पीने के बाद संक्रामक हो जाते हैं। अन्य लोगों को काटकर दूसरे व्यक्ति को भी बीमारी फैलाते हैंं। वर्तमान सक्रिय मरीजों में आठ शहरी व चार ग्रामीण क्षेत्र के हैं। बालको, मुड़ापार के अलाव मानिकपुर, पोड़ीबहार क्षेत्र में डेंगू मलेरिया के मरीज पाए गए हैं। मरीजों को लगातार आ रही बुखार के चलते रैपिट टैस्ट कर दवाएं दी गई थी। इसके बाद भी बीमारी नियंत्रण में नहीं होने की वजह से एलाइजा टेस्ट किया गया। रिपोर्ट में डेंगू का प्रकोप पाया गया हैं। चिन्हित मरीजों में तीन को सरकारी व निजी अस्पताल में दाखिल किया गया है। आठ मरीजों को होमआइसोलेट कर घर पर ही उपचार किया जा रहा है। मानसून समापन के बाद भी शहर में स्वच्छता के अभाव में जगह-जगह नाली में पानी भरे हुए हैं। निकासी की सुविधा बदहाल होने के कारण नाली जाम हो रहा है। बैक्टिरिया नाशक दवाओं का छिड़काव नहीं होने की वजह स्थिति चिंताजन बनी हुई है। मितनानिन और मलेरिया वर्कर में माध्यम से स्वास्थ्य विभाग की ओर से घर-घर जाकर बुखार के मरीजों की तालाश की जा रही है। अब तक किए गए रैपिट टैस्ट में लेेमरू देवपहरी क्षेत्र में मलेरिया के मरीज अधिक पाए गए हैं।

12,988 लोगों का हो चुका है रैपिट टेस्ट


जिला स्वास्थ्य विभाग के अनुसार जनवरी से अब तक 12,988 लोगों का रैपिट टैस्ट किया जा चुका है। मलेरिया के लक्षण वाले मरीजों को दवाएं दी जा रही। स्वास्थ्य शिविर, जागरूकता कार्यक्रम के दावे के बावजूद भी मरीजों की संख्या में बीते वर्ष की तुलना में वृद्धि हुई है। वास्तविकता तो यह है बीमारी फैलने के बाद ही विभाग की ओर से शिविर लगाया जाता है।


रोज पहुंच रहे बुखार और सिरदर्द के 40 मरीज


स्वच्छता की कमी और बदलते मौसम के कारण बीमारी असर थमने का नाम नहीं ले रहा। जिला मेडिकल कालेज अस्पताल में प्रतिदिन बुखार और सिर दर्द के औसतन 20 मरीज पहुंच रहे हैं। स्वच्छ पेयजल के अभाव ग्रामीण व शहर श्रमिक बस्ती के लोगाें में बीमारी का असर अधिक देखने को मिल रहा है। शहरी क्षेत्र की तुलना में ग्रामीणों को समय पर इलाज नहीं मिलने की वजह से स्वस्थ्य होने में समय लग रहा है।


बीते वर्ष की तुलना में डेंगू के मरीजाें की संख्या में वृद्धि हुई। वर्तमान में डेंगू 12 पीड़ित मरीज हैं। सभी की स्थिति नियंत्रण में है। लोगों को आसपास पानी जमा नहीं होने देने के लिए सतर्क किया जा रहा है। मितानिन व मलेरिया वर्कर के माध्यम से लगातार बुखार वाले मरीजों की जानकारी लेकर इलाज किया जा रहा है।



अन्य महत्वपुर्ण खबरें

 11 January 2025
गरियाबंद । कलेक्टर दीपक अग्रवाल ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में नीति आयोग द्वारा संचालित आकांक्षी ब्लाक कार्यक्रम के संबंध में समीक्षा बैठक ली उन्होंने आकांक्षी ब्लॉक अंतर्गत चयनित गरियाबंद एवं मैनपुर…
 11 January 2025
रायपुर। जयस्तंभ चौक स्थित आारंभ इनक्यूबेशन और इनोवेशन सेंटर में रविवार को एक मुफ्त डिजिटल मार्केटिंग मास्टरक्लास का आयोजन किया गया। इस सत्र में जाने-माने डिजिटल मार्केटर और उद्यमी लक्षित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  कलेक्टर दीपक कुमार अग्रवाल की उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में खरीफ विपणन वर्ष 2024-25 के दौरान धान खरीदी केन्द्रों के भौतिक सत्यापन करने के निर्देश संबंधित…
 11 January 2025
गरियाबंद ।  शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय फुलकर्रा में आज विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ ग्रामीण बैंक गरियाबंद शाखा द्वारा हिंदी स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया। जिसमें विद्यालय के…
 11 January 2025
कोरबा ।  वनभूमि में काबिज वनवासियों को उनकी जमीन का मालिकाना हक मिलने से अनेक आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों की जिंदगियां बदल रही है। अब ग्रामीण निश्चिंत होकर काबिज जमीन…
 11 January 2025
बालोद।  कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल महतारी वंदन योजना के अंतर्गत इस योजना का लाभ लेने हेतु महिलाओं के आवेदन के पश्चात् सत्यापन हेतु लंबित आवेदनों का शीघ्र निराकरण सुुनिश्चित करने के…
 11 January 2025
कोंडागांव। प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना अंतर्गत स्कूलों में विद्यार्थियों को सामुदायिक भागीदारी के तहत गर्म एवं पोषण आहार दी जाती है। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की दूरदर्शी सोच और समर्पित नेतृत्व…
 11 January 2025
बीजापुर। जिला बीजापुर के नगरीय क्षेत्रो में सड़क किनारे व्यवसाय करने वाले व्यवसायीयो (रेहडी पटरी, फुटपाथ विक्रेताओ) को लाभाविंत करने हेतु केन्द्र सरकार की अतिमहत्वाकांक्षी योजना प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेण्डर आत्मनिर्भर निधि…
 11 January 2025
रायगढ़ ।  रायगढ़ जिले में आयोजित क्षेत्रीय सरस मेला में स्व-सहायता समूह की दीदियों ने अपने सांस्कृतिक कार्यक्रम से सबको मोहित किया है। कार्यक्रम के मंच से जिले के बिहान…
Advt.