महिंद्रा एंड महिंद्रा ने स्कॉर्पियो क्लासिक SUV लॉन्च कर दी है। इसे दो वैरिएंट में पेश किया गया है। इसके S वैरिएंट की कीमत 11.99 लाख रुपए और एस 11 वैरिएंट की 15.49 लाख रुपए (एक्स-शोरूम) है। भारत में स्कॉर्पियो-एन SUV को लॉन्च किए जाने के कुछ हफ्तों बाद कंपनी ने महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पेश किया है, जो पुरानी जनरेशन की स्कॉर्पियो SUV का अपडेटेड वर्जन है।
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: एक्सटीरियर डिजाइन
नई स्कॉर्पियो क्लासिक का डिजाइन काफी हद तक पुरानी स्कॉर्पियो से मिलता-जुलता है। नए मॉडल के बदलाव में नए 'ट्विन पीक्स' लोगो के साथ एक फ्रेस फ्रंट ग्रिल, एक फॉक्स स्किड प्लेट के साथ एक नया डिजाइन किया गया फ्रंट बम्पर, अपडेटेड फॉगलैम्प हाउसिंग, दोनों तरफ डुअल-टोन क्लैडिंग और एक नया डिजाइन किया गया टेल-लैंप शामिल है। महिंद्रा मौजूदा 17-इंच अलॉय व्हील्स के लिए डुअल-टोन फिनिश भी दे रही है।महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक: इंटीरियर और फीचर्स
फीचर्स के मामले में इसमें क्रूज कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर, सेकेंड रो के लिए एसी वेंट्स और स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल्स मिलते हैं। सेफ्टी के लिए, महिंद्रा में दो एयरबैग के साथ SUV की पेशकश कर रहा है, लेकिन इसने कंफर्म किया है कि यह फ्यूचर में नए नॉर्म्स को फॉलो करेगा।
कलर ऑप्शन
महिंद्रा स्कॉर्पियो क्लासिक को पांच एक्सटीरियर कलर ऑप्शन में पेश करेगी। इसमें रेड रेज, नेपोली बैक, डीसैट सिल्वर, पर्ल व्हाइट और गैलेक्सी ग्रे जैसे कलर शामिल हैं।