लोधी क्षत्रिय समाज चंगोराभाठा ईकाई हर साल बहाने दीवाली मिलन समारोह शानदार सामाजिक आयोजन करते आ रहे हैं। युवक-युवती परिचय सम्मलेन व स्मारिका विमोचन इस आयोजन का मुख्य आकर्षण होता है। इस बार भी रविवार 13 नवंबर को यह आयोजन कुम्हारी टोल प्लाजा के पास स्थित लोधेश्वरधाम में रखा गया है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता होंगे अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगाचार्य स्वामी लोधी श्याम देव तथा महासभा के महिला राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती लोधी कान्ति पटेल का मार्गदर्शन मिलेगा वहीं छत्तीसगढिया मूल के राजनांदगांव निवासी लोधी शालिनी जंघेल जो कि पेशे से तो अंग्रेजी विषय के लेक्चरर हैं लेकिन सुमधुर आवाज में उनके गाये छत्तीसगढ़ी गीत-संगी के मया जुलुम होगे रे,,कनिया म पोर करधन.. यू ट्यूब पर काफी लोकप्रिय है और धूम मचा रहे है,विशेष तौर पर उपस्थित रहेंगी। क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों ने भी कार्यक्रम में शामिल होने की सहमति दी है।
समाज के सचिव लोधी प्रहलाद दमाहे ने बताया कि नियमित 22 वर्ष से संचालित होने वाले परिचय सम्मलेन लोधेशवर धाम में 13 नवम्बर को आयोजित किया गया है। इस अवसर अखिल भारतीय लोधा लोधी लोध महासभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी योगाचार्य लोधी स्वामी श्याम देव शिवपुरी मध्यप्रदेश से प्रमुख वक्ता अतिथि के रूप में शामिल होंगे। इस दौरान वे सामाजिक समरसता, आध्यात्मिक, शैक्षणिक एवं मीडिया क्षेत्र की जानकारी उपलब्ध करायेंगे। छत्तीसगढ़ के साथ ही महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, तेलंगाना, हरियाणा, मुम्बई, गोवा के साथ ही अन्य प्रांतों से भी स्वजातीय बंधु शामिल होंगे। विवाह योग्य युवक-युवती भी परिचय सम्मलेन में शामिल होंगी। इस अवसर पर स्मारिका का विमोचन किया जायेगा।