कोल्लम, इरांजालकुडा, चेरतलाई और पय्यान्नूर में चार खुदरा दुकानों में एक करोड़ रुपये से अधिक की बिक्री हुई, और कोल्लम 1.06 करोड़ रुपये की बिक्री के साथ पहले नंबर पर रहा।
केरल में शराब की खपत के अध्ययन से पता चलता है कि राज्य की 3.34 करोड़ आबादी में से लगभग 32.9 लाख लोग शराब का सेवन करते हैं, जिसमें 29.8 लाख पुरुष और 3.1 लाख महिलाएं शामिल हैं।
रोजाना करीब पांच लाख लोग शराब का सेवन करते हैं। इसमें 1043 महिलाओं समेत करीब 83,851 लोग शराब के आदी हैं।